-
पूर्व मंत्री शेजवार सहित तीन भाजपा नेताओं को नोटिस जारी
भोपाल – भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के एक पूर्व मंत्री सहित तीन नेताओं को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में उनसे जबाब मांगा हैं। बताया जाता है पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते उन्हें प्रदेश नेतृत्व ने यह नोटिस दिये हैं।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार उनके पुत्र मुदित शेजवार और पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार को नोटिस जारी किया है इन तीनो भाजपा नेताओं पर विधानसभा उपचुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने का आरोप लगा है और पार्टी ने उनसे एक सप्ताह में जबाब मांगा है।