सोनीपत/ हरियाणा के सोनीपत में आंदोलन करने वाले रेसलर्स के समर्थन में खाप पंचायत और किसान संगठनों की हुए बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होती तो आंदोलन जारी रहेगा। जैसा कि वार्ता के बाद पहलवानों ने सरकार से अपना समर्थन करने वाले किसान अन्य संगठनों और खाप पंचायत से बातचीत कर अपना निर्णय बताने को कहा था। फिलहाल 15 जून तक सरकार की चार्जशीट दाखिल करने तक पहलवान इंतजार करेंगे।
गृहमंत्री अमित शाह के हस्तक्षेप के बाद बुद्धवार को खेलमंत्री अनुराग ठाकुर के साथ रेसलर्स बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक की मीटिंग हुई थी, जो छह घंटे तक चली उसमें पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी सहित 5 मांगे सरकार के सामने रखी थी। जिसमें बृजभूषण की गिरफ्तारी को छोड़कर ठाकुर ने अन्य मांगे पूरा करने का वायदा किया था। साथ ही जल्द बृजभूषण मामले की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करने का भी भरोसा दिलाया था साथ ही गिरफ्तारी पर सोचने का समय मांगा था और 15 जून तक पुलिस चार्जशीट दाखिल कर देगी यह बात भी कही था उस समय पहलवानों ने खेल मंत्री से कहा हमारे समर्थन में आने वाले किसान और अन्य संगठनों से बात करने के बाद हम बताएंगे कि आंदोलन के बारे ने आगे हमारा क्या कदम होगा।
आज सोनीपत में खाप पंचायत की बैठक हुई जिसमें किसान संगठन के नेता और रेसलर्स बजरंग पूनिया साक्षी मलिक और सत्यव्रत मोजूद रहे बैठक में सरकार से हुई बातचीत का ब्यौरा बजरंग पूनिया ने सभी को दिया करीब डेढ़ घंटे तक यह बैठक चली बाद में निर्णय लिया गया कि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी होना चाहिए इससे कम पर राज़ी नहीं होना है।
बैठक के बाद अंतराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया ने मीडिया से चर्चा में बताया के बृजभूषण की गिरफ्तारी से कम पर हम राजी नहीं है यह हम सभी ने बैठकर में यह निर्णय लिया है उन्होंने बताया कि हम सभी 15 जून तक पुलिस की चार्जशीट का इंतजार करेंगे यदि उससे हमारी मांग पूरी नहीं होती तो 16 या 17 जून को हम सब फिर बैठक करेंगे और आगे की रणनीति बनाएंगे लेकिन आगे भी यह आंदोलन जारी रहेगा।