उत्तर कोरिया – उत्तर कोरिया क्या दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध की तरफ़ धकेल रहा है आज उत्तर कोरिया के हाइड्रोजन मिसाइल का परीक्षण करने से इस बात का डर जरूर पैदा हो गया है पहले एटम बम परीक्षण, इसके बाद वैलेस्टिक मिसाइल छोड़ना अब हाइड्रोजन मिसाइल परीक्षण से उत्तर कोरिया की नियत पर शक होना लाजमी हो जाता है खास बात है उसने अमेरिका को धमकी भी दे दी, चीन में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान उत्तर कोरिया की यह हरकत उसके अति दुस्साहसी होने की ओर भी ध्यान दिलाता है।
उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जौम की सनक अब अन्य देशो पर भारी होती जा रही है उसने आज जापान के आकाश में बाक्सान – 14 नामक हाइड्रोजन मिसाइल का परीक्षण किया जिसके धमाके की क्षमता 5.1 मेग्नीट्यूट की है खास है इसकी रैंज 10 हजार किलोमीटर की है और अमेरिका इसकी जद में आता है, और अमेरिका उसके धातक परीक्षणो को लेकर उसे बराबर चेतावनी देता रहा है परंतु उससे डरने की बजाय वह उल्टा उसे ही चेतावनी देने लगा है,कि वह इस मिसाइल की रैंज में आता है, और उत्तर कोरिया पर प्रतिबन्धो के चलते उसके प्रमुख किम जौम की सनक और बड़ती जा रही है,जिससे तीसरे विश्व युद्ध का खतरा बड़ने लगा है।
पिछले दिनों चीन ने भी उत्तर कोरिया को समझाइश दी थी और् सयुक्त राष्ट्र संघ ने भी उत्तर कोरिया को धातक परीक्षणो को नही करने की सख्त हिदायद दी थी परंतु उत्तर कोरिया पर उसका भी कोई असर नही हुआ बल्कि उसने एक और मिसाइल परीक्षण कर डाला, जिसे चीन में हो रहे ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान बड़ी अंतरराष्ट्रीय घटना कहा जा सकता है।