नई दिल्ली / शराब नीति घोटाले को लेकर गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल की आज साउथ एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई सुनवाई के दौरान खुद अरविंद केजरीवाल ने अपना पक्ष रखा। इस दौरान उन्होंने कहा किन्ही 4 लोगों के बयान के आधार पर उनको गिरफ्तार किया गया है। जबकि ईडी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उनके खिलाफ 100 करोड़ की रिश्वत लेने का सबूत है। सुनवाई के बाद कोर्ट ने ईडी की डिमांड पर 4 दिन की रिमांड दे दी। अब 1 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी।
पेशी के दौरान आज खुद अरविंद केजरीवाल ने अपने केस की पैरवी की उन्होंने अपना पक्ष अदालत के सामने रखते हुए कहा 2 साल से केस चल रहा है पर अभी तक कोई हल नहीं निकला मुझे आज तक यही नहीं पता कि मुझे किस अपराध में गिरफ्तार किया गया है इस दौरान मेरा नाम 4 बार आया , उन्होंने कहा चार लोगों के बयान के आधार पर क्या किसी को दोषी समझा जा सकता उसके आधार पर तो एक जेबकतरे को भी नही पकड़ा जा सकता उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा जिस एक अन्य व्यक्ति को ईडी ने आरोपी बनाया था उस पर दबाव बनाकर मेरे खिलाफ गवाही दिलाई गई और उसे सरकारी गवाह बनकर छोड़ भी दिया गया और बाद ने उससे 60 करोड़ की रिश्वत भी ले ली गई।
जबकि ईडी ने जबाव में कहा कि अभी तक जो पूछताछ हुई है उससे कई बातें सामने आई है और 100 करोड़ की रिश्वत लेने के सबूत मिले है जिसमें से 45 करोड़ आप ने गोवा चुनाव में खर्चा किया है ईडी ने कहा अभी हमें शराब घोटाले के अन्य आरोपियों का केजरीवाल से आमना सामना कराना है साथ ही कुछ डिवाइस भी मिली है लेकिन केजरीवाल उनके पास वर्ड नही बता रहे उनका कहना है अपने वकीलों से चर्चा के बाद वह कुछ कह सकेंगे। ईडी के वकील ने कहा अभी पूछताछ पूरी नहीं हुई है इसलिए 7 दिन की रिमांड बढ़ाई जाएं।
कोर्ट ने सुनवाई के बाद ईडी की मांग पर अरविंद केजरीवाल को 4 दिन की रिमांड दे दी। और अब अगली सुनवाई 1 अप्रेल को होगी।
मुख्यमंत्री पद से हटाने की याचिका खारिज ..
अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से हटाने की याचिका आज दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में न्यायायिक हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश ही नहीं है। यह याचिका दिल्ली निवासी सुरजीत सिंह यादव ने दायर की थी जो खुद को किसान और सामाजिक कार्यकर्ता बताते है। अब आगे इस मसले में दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है।