close
दिल्लीदेश

अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी को सही ठहराया, आप ने कहा हम सहमत नहीं सुप्रीम कोर्ट जायेंगे

Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal

नई दिल्ली/ शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिलहाल हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्यवाही को उचित ठहराया है लेकिन आम आदमी पार्टी कोर्ट से सहमत नही है अब वह केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगी।

आप के संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था रिमांड पर पूछताछ के बाद उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया था। उनकी गिरफ्तारी को गलत ठहराते हुए आप ने दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी लेकिन कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि ईडी ने इस शराब घोटाले को लेकर जो साक्ष्य पेश किए है उसके मुताबिक कानूनी तौर पर ईडी की कार्यवाही और गिरफ्तारी ठीक हैं। साथ ही चुनाव के समय गिरफ्तार करने की बात कहना बिल्कुल गलत है इस तरह कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली यह याचिका खारिज कर दी।

लेकिन आम आदमी पार्टी ने हाईकोर्ट के इस निर्णय से असहमति जताई है राज्यसभा सांसद एवं आप के नेता संजय सिंह ने कहा कि 4 लोगों के बयानों के आधार पर ईडी ने उनकी गिरफ्तारी की है जो बिलकुल गलत है यह एक राजनीतिक साजिश है क्योंकि केजरीवाल का नाम लेते ही शरत रेड्डी को जमानत दे दी गई। आप के मुताबिक अब हाईकोर्ट के इस निर्णय को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!