close
ग्वालियर

ग्वालियर में रन फॉर यूनिटी दौड़ औपचारिकता में सिमटी नहीं दौड़ा कोई जनप्रतिनिधि, आम नागरिक भी रहे दौड़ से दूर

ग्वालियर में रन फॉर यूनिटी दौड़ औपचारिकता में सिमटी नहीं दौड़ा कोई जनप्रतिनिधि, आम नागरिक भी रहे दौड़ से दूर

ग्वालियर–  ग्वालियर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया इस दौड़ को उच्च शिक्षा मंत्री जयभान पवैया ने हरी झंडी दिखाई दौड़ थीम रोड कटोरा ताल से शुरू होकर एमएलबी रोड लक्ष्मी बाई समाधि स्थल पर खत्म हुई खास बात यह है कि इस दौड़ में आम लोगों की संख्या बेहद कम रही केवल ठैथ् के जवान सरकारी विभागों के कर्मचारी एवं खेल परिसर के खिलाड़ी ही शामिल थे दौड़ में लोगों की संख्या और भी ज्यादा हो सकती थी यदि इस आयोजन का प्रचार प्रसार कुछ दिन पहले शुरु कर दिया गया होता इस दौड़ में जनप्रतिनिधि भी नहीं दौड़े पवैया हरी झंडी दिखाने की रस्म अदायगी कर चलते बने मेयर और पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने भी खुद को दौड़ को रवाना करने तक सीमित रखा हालांकि पवैया का कहना है कि लौह पुरुष की जयंती के मौके पर एकता का संदेश देना आज के दौर में बेहद जरूरी है इसलिए सभी लोग इस दौड़ में शामिल हो रहे हैं शहर में इस दौड़ के लिए कोई खास दिशा निर्देश पहले नहीं दिए गए थे यहां तक कि समारोह में पूर्व मंत्री और विधायक नारायण सिंह कुशवाहा के शामिल होने के प्रेस नोट जनसंपर्क विभाग से सोमवार की रात जारी हुए थे इसमें उच्च शिक्षा मंत्री का हवाला नहीं था देर रात को वाट्स एप ग्रुप पर उच्च शिक्षा मंत्री के शामिल होने का संदेश दिया गया 6:30 बजे शुरू होने वाली दौड़ पहिया के 6:55 पर पहुंचने के कारण देर से शुरू हुई दौड़ शुरू होने के बाद पवैया महापौर अपनी गाड़ी में बैठकर निकल गए कुछ देर बात विधायक नारायण सिंह कुशवाहा भी चले गए ।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!