-
दिल्ली में ढील देने का कोई इरादा नही एक हफ्ते बाद विचार करेंगे कहा मुख्यमंत्री केजरीवाल ने
नई दिल्ली– मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ कहा कि नई दिल्ली में फिलहाल लॉक डाउन में किसी तरह की छूट नही दी जायेगी।उन्होंने कहा एक हफ्ते बाद समीक्षा के बाद ढील देने पर सोचा जायेगा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली राज्य में देश की 2 प्रतिशत जनता ही रहती हैं लेकिन मामले 12 फीसदी सामने आये है जिससे समझा जा सकता है कि विदेश से आने जाने वालों की बजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई यह हमारा मानना है।
मुख्यमंत्री ने बताया जैसा कि अभी तक करीब 19 सौ पॉजीटिव केस सामने आये है जिसमें से 26 आईसीयू में और 6 वेंटीलेटर पर है और 43 लोगों की मौत हुई हैं मुख्यमंत्री ने बताया बीते दिन 736 टेस्ट में 186 लोग संक्रिमित पाये गये हैं।
केजरीवाल ने कहा दिल्ली में कुछ समय से टेस्ट बढ़ाये है और संक्रिमित मरीजों की संख्या भी बड़ी है उन्होंने कहा कि मरकज की बजह से भी दिल्ली में कोविड -19 के केसों में इजाफा हुआ यह कहने में हमें कोई गुरेज नही हैं।