- नितीश कुमार ने विश्वासमत जीता
- 108 के मुकाबले 131 मत मिले
- जीत के लिये 122 मतो की जरूरत थी
पटना – बिहार विधानसभा में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है,कुल 243 सदस्यो बाली विधानसभा मै नीतीश कुमार को 131 मत और विपक्ष मै 108 मत पड़े, जबकि जीत के लिये नीतीश कुमार को 122 मतो की जरूरत थी।
आज नीतीश कुमार को विधानसभा मै विश्वासमत हासिल करना था, शुरू से ही विधानसभा में काफ़ी गहमागहमी देखी गई, प्रारम्भ में जेडीयू नेता तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में नीतीश कुमार पर तेज हमले किये, इस दैरान विधानसभा में काफ़ी हंगामा होता रहा इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा नेता और उपमुख्यमन्त्री सुशील मोदी ने सम्बोधित किया।
दूसरी तरफ़ आरजेडी के सदस्य गुप्त मतदान के मांग जोरदार तरीके से उठाते रहे, परन्तु सभापति ने उनकी मांग को कोई तवज्जो नही दी, बाद मै विश्वास मत के लिये वोटिन्ग हूई मतो की गणना में नीतीश कुमार के पक्ष मै 131 मत, और विपक्ष मै 108 मत पड़े , जीत के लिये 122 मतो की नीतीश कुमार को जरूरत थी , इस तरह उन्हें 9 मत ज्यादा मिले, अपनी जीत पर नीतीश कुमार ने सदन मै मौजूद सभी विधायको को धन्यवाद दिया और इसे बिहार की जनता की जीत बताया, वही तेजस्वी यादव का कहना था कि यदि गुप्त मतदान होता तो नीतीश विश्वासमत हासिल नही कर पाते क्यो कि कई विधायक उनके खिलाफ़ वोट देने के लिये तैयार थे लेकिन वे प्रत्यक्ष मतदान मै दबाब की बजह से ऐसा नही कर सके, नीतीश कुमार ने विश्वासमत हासिल किया।