पटना / बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने आज विश्वास मत हासिल कर लिया है वोटिंग के दौरान विश्वास मत के पक्ष में 130 मत पड़े जबकि विपक्ष ने मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान सदन से वॉक आउट कर दिया था। इस तरह विश्वास मत के विरोध में एक भी मत नही पड़ा। इस तरह नीतीश कुमार को बहुमत से 8 वोट ज्यादा मिले।
आज सुबह बिहार विधानसभा में यह कार्यवाही शुरू हुई लेकिन शुरूआत में सत्ता पक्ष के विधायकों ने वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें हटाने की मांग सदन में रखी जिसपर हुए मतदान में उनके पक्ष में 112 और विपक्ष में 125 सदस्यों ने मत दिया इस तरह चौधरी को पद त्याग करना पड़ा और सदन की आगामी कार्यवाही के लिए उपाध्यक्ष को जिम्मेदारी दी गई और उन्होंने अपना स्थान ग्रहण किया। इस तरह यह पहले से ही साफ लग रहा था कि नीतीश कुमार विश्वास मत हासिल कर लेंगे।
खास बात रही कि आरजेडी के तीन विधायक नीलम देवी चेतन आनंद और प्रहलाद यादव पाला बदल कर सदन में सत्ता पक्ष के साथ बैठे दिखाई दिए, तेजस्वी यादव ने इस बीच कहा कि मतदान से पहले वे दूसरी तरफ बैठते है तो नियमानुसार उनका वॉट अमान्य समझा जाएगा साथ ही तेजस्वी यादव ने एमएलसी होने के नाते डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को मतदान में हिस्सा नहीं लिए जाने की बात भी उपाध्यक्ष को इंगित कर कही तो सम्राट चौधरी सदन से चले गए। जबकि जेडीयू के विधायक दिलीप राय सदन से गायब रहे।
नीतीश रहे तेजस्वी के निशाने पर सादगी से किया हमला …
अविश्वास प्रस्ताव से पूर्व सदन में मुख्य दल आरजेडी विधायक तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर बड़ा नपा तुला हमला किया, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नई सरकार के गठन पर नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि आपने 9 बार शपथ ली और एक टर्म में तीन बार मुख्यमंत्री की शपथ का रिकार्ड बनाया,आप हमें अपना बेटा कहते थे और हम आपको अपना गार्जियन मानते थे और मानते रहेंगे और आपका सम्मान करते रहेंगे हम दोनों का लक्ष्य एक था मोदी सरकार को हराना, लेकिन हम नीतीश जी को पिता समान राजा दशरथ मानते है दशरथ नही चाहते थे कि राम वनवास जाए लेकिन केकई चाहती थी क्या मजबूरी रही हम नही जानते लेकिन आप केकई को पहचानिए और उससे जरूर बचकर रहना,जिसने हमें दूर किया। लेकिन आप पीड़ा महसूस करें तो हम काम आयेंगे।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश पर बड़े अलग अंदाज से निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश जी फिर नही पलटेंगे इसकी क्या गारंटी है हार चीज की गारंटी देने वाले मोदी जी क्या इसकी भी गारंटी देंगे कि नीतीश जी अब फिर पलटी नही मारेंगे, तेजस्वी ने कहा हमें सत्ता का कोई मोह नहीं न हमारे मन में कोई खोट है हमसे कोई दिक्कत थी तो बताते। यह पहली बार नहीं कि हम अकेले है लेकिन हमारे साथ कांग्रेस वाम दल आज भी है। और मोदी जी को अब चाचा नही तो यह भतीजा रोकने का का करेगा और भतीजा यह झंडा उठाएगा।
तेजस्वी ने कहा कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देना अच्छी बात है मेरे पिता और नीतीश कुमार ने कर्पूरी जी के साथ काम किया नीतीश जी उन्हें भारत रत्न मिलने पर उनके समाजवाद को लेकर बड़ी बड़ी बात कर रहे थे लेकिन यह भी नही भूलना चाहिए आज वे जिसके पाले में पहुंच गए है आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने ही जनसंघ के समय कर्पूरी ठाकुर को मुख्यमंत्री पद से हटाने का काम किया था। उन्होंने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि भारत रत्न क्यों दिया सम्मान के लिए नही बल्कि बीजेपी जो भी करती है वोटबैंक के लिए करती हैं।
उन्होंने कहा हमारी विचारधारा है सिद्धांत है एक जगह खड़े रहते है उससे डिगते नहीं है हमें किसी का डर नही हमारे पिता लालू जी है हमारी रगो में उनका खून है हम घबराते नहीं मुकाबला करने में विश्वास रखते हैं।
हम 17 महिने सरकार में रहे तो जो काम हमने किए उसका क्रेडिट क्यों न ले,जीतमराम माझी की विश्वसनीयता पर सबाल उठाते कहा जब पिछला सत्र चल रहा था तो नीतीश कुमार के नाराज होने पर माझी जी कहा था इन्हे गलत दवाई दी जाती रही इनका सही इलाज कराओ तेजस्वी ने कहा यदि नेतिकता है तो माझी जी इनका इलाज कराए नही तो अपने शब्द वापस ले लें।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लक्ष्य बनाकर यह भी कहा आप ओल्ड पैंशन स्कीम बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और मजदूरों को स्वास्थ्य स्कीम में 5 लाख देने के लिए प्रयास करेंगे ऐसा मैं मानता हूं।
उन्होंने कहा हमारी विचारधारा है सिद्धांत है एक जगह खड़े रहते है उससे डिगते नहीं है हमें किसी का डर नही हमारे पिता लालू जी है हमारी रगो में उनका खून है हम घबराते नहीं मुकाबला करने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने सत्ता पक्ष के साथ जाने वाले अपने विधायक नीलम देवी चेतन आनंद और प्रहलाद यादव को कहा जब कभी भी आप परेशान हो तो तेजस्वी को याद करना तेजस्वी आपके साथ खड़ा होगा।
नीतीश का तेजस्वी पर पलटवार, लालू राबड़ी के राज्य की याद दिलाई …
वही नीतीश कुमार ने तेजस्वी पर पलटवार करते हुए कहा हम अलग हुए और 2005 से हमें बिहार में काम करने का मौका मिला और 9 महिने छोड़कर अभी तक बिहार के विकास और इसकी उन्नति के काम किए जबकि पहले इनके पिता और मां जब मुख्यमंत्री रही बिहार में महिलाएं रात में बशर नही निकल पाती थी शिक्षा का हाल बेहाल था आज क्या स्थिति है रात को।महिलाएं आराम से सुरक्षित आती जाती है हमने पहले जो हिंदू मुस्लिम के बीच होता था उस झगड़े को बंद करवाया, हमने समाज के उत्थान के लिए काम किया हमने फिर इनको मौका दिया लेकिन देखा कि इनके सभी विधायक मनमानी कर रहे है काम नहीं कर रहे इसलिए हम फिर से पुरानी जगह आ गए और अब कही नही जायेंगे तीनों पार्टियां बिहार की बेहतरी के लिए काम करेंगे उन्होंने लेफ्ट पार्टियों से पुराने संबंधों का हवाला देते हुए कहा चिंता न करें हम हर तबके का ख्याल रखेंगे। नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि शिकायत मिली कि हमारे विधायकों को लालच दिया जा रहा था इनके पास इतना पैसा कहा से आया इसकी हम जांच कराएंगे।
बीजेपी नेता एवं डिप्टी सीएम में फाइल खोलने की दी चेतावनी …
डिप्टी सीएम एवं बीजेपी नेता विजय सिंहा ने सदन में कहा कि नेचर और सिग्नेचर किसी का कभी भी नही बदलता बिहार में गुंडाराज जंगलराज किसने फैलाया जनता जानती है उन्होंने तेजस्वी का नाम लेते हुए कहा जिन लोगों ने जमीन घोटाले किए चार चार विभाग अपने पास रखें उन लोगों को सत्ता जाने की बैचेनी है जबकि डिप्टी सीएम और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा भ्रष्टाचार की हर फाइल खोली जायेगी।