close
देशपटनाबिहार

सुबह नीतीश का इस्तीफा शाम को मुख्यमंत्री की शपथ, बीजेपी से जोड़ा आरजेडी से नाता तोड़ा, कहा मुक्ति मिली

Nitish Kumar Patna
Nitish Kumar Patna

पटना / बिहार में नाटकीय तौर पर बड़े फेरबदल के साथ नीतीश कुमार ने सुबह अपना इस्तीफा दिया और शाम को उन्होंने फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नीतीश ने आरजेडी से नाता तोड़ा और बीजेपी के साथ अपना फिर से नाता जोड़ लिया। नीतीश कुमार 9वी बार बिहार के मुख्यमंत्री बने जबकि पहली बार वे 2000 में बिहार के मुख्यमंत्री बने थे। खास बात यह भी है कि इस सत्र में उन्होंने तीसरी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।

पिछले तीन दिन से बिहार में राजनेतिक उथल पुथल जोरों पर थी लेकिन नीतीश कुमार चुप्पी साधे रहे उनके दल जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने शनिवार को कांग्रेस को जिम्मेदार बताते हुए इंडिया गठबंधन में जेडीयू नेता नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था।

बीजेपी नेतृत्व ने उन्हें विधायकों का समर्थन पत्र देने से पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने को कहा था रविवार को जेडीयू की रणनीति साफ हो गई नीतीश कुमार सुबह 11 बजे राजभवन पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा उसके बाद विधायक दल की बैठक में बीजेपी और जेडीयू के विधायकों ने ओपचारिक रूप से उन्हें विधायक दल का नेता चुना और उसके बाद करीब 11.30 बजे वह फिर राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से मिलकर उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया इस दौरान बीजेपी विधायक भी उनके साथ थे।

शाम 5 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया और राज्यपाल ने नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई इस दौरान बीजेपी खेमे से प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिंहा दोनों को बिहार के डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई गई उनके अलावा 6 विधायकों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई। इस तरह करीब डेढ़ साल बाद बिहार में एक बार फिर से डबल इंजन की सरकार काबिज हो गई। डिप्टी सीएम के साथ साथ विजय चौधरी, संजय झा, विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, संतोष कुमार सुमन (हम), सुमत कुमार सिंह (निर्दलीय) ने मंत्री पद की शपथ ली।

इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने आरजेडी से नाता तोड़ने की सफाई देते हुए कहा हमने राज्यपाल से वर्तमान सरकार को समाप्त करने का आग्रह किया है आज से हम दोनों (आरजेडी) अलग हो गए है जितना काम हम कर रहे थे लेकिन वह कुछ काम ही नहीं कर रहे थे लोगों को तकलीफ थी हमने तो बोलना छोड़ दिया था। जबकि मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार ने मिडिया से चर्चा में कहा कि हम पहले भी एनडीए में थे बीच में चले गए थे अब जहां थे वहीं आ गए अब हमें मुक्ति मिल गई है आगे इधर उधर जाने का सवाल ही नहीं हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार को बधाई दी और कहा कि बिहार के विकास के लिए एनडीए सरकार पूरी ताकत लगा देगी और बिहार में यह टीम पूरे समर्पण के साथ काम करेगी।

शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मोजूद रहे थे उन्होंने बीजेपी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कान्फ्रेस में इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा पहले ममता ने पलीता लगाया पंजाब में आप देख ही रहे है अब बिहार में भी गठबंधन छिन्न भिन्न हो गया इस तरह इंडी गठबंधन जमीन पर उतरने से पहले ही बिखर गया। उन्होंने कहा कांग्रेस ने पहले भारत जोड़ों यात्रा निकाली उसका कोई असर नहीं हुआ अब न्याय यात्रा निकल रही है जो अन्याय यात्रा बन गई है यह गठबंधन प्रॉपर्टी और परिवार का गठबंधन रह गया है। नड्डा ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में डबल इंजन की सरकार बनी है आगे अच्छे परिणाम आएंगे और बीजेपी जेडीयू के साथ एनडीए गठबंधन लोकसभा चुनाव में बिहार में पूरी 40 सीटें जीतेगा।

इधर कल तक नीतीश कुमार के खिलाफ ज्यादा कुछ कहने से विपक्ष के नेता गुरेज कर रहे थे लेकिन मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के निशाने पर थे उन्होंने कहा अभी उनके खुश होने का समय है लेकिन बिहार की जनता को लगातार नीतीश कुमार जो धोखा दे रहे है अगले चुनाव में जेडीयू खत्म हो जाएंगी इसका करारा जबान चुनाव में बिहार की जनता जरूर देगी।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!