close
दिल्ली

निर्भया के दोषियों को 20 मार्च को फांसी

  • निर्भया के दोषियों को 20 मार्च को फांसी

  • पटियाला हाउस कोर्ट ने जारी किया नया डेथ वारंट

नई दिल्ली – पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया रेप कांड के चारों आरोपियों की फांसी की सजा बरकरार रखते हुए नया डेथ वारंट जारी किया है उंसके मुताबिक इन्हें 20 मार्च को सुबह 5.30 बजे फांसी दी जायेगी।

जैसा कि राष्ट्रपति ने एक आरोपी पवन गुप्ता की दया याचिका को खारिज कर दिया था और सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा बरकरार रखी थी इस तरह निर्भया के दोषियों के अब सारे कानूनी विकल्प समाप्त हो गये है।

खास बात है कि निर्भया के दोषियों का यह चौथा डेथ वारंट जारी हुआ है पहले डेथ वारंट के बाद 1 फरवरी और 3 मार्च को भी पटियाला हाउस कोर्ट फांसी देने के लिये डेथ वारंट जारी कर चुका है अब 20 मार्च को इन चारों दोषियों पवन गुप्ता विनय शर्मा मुकेश कुमार और अक्षय ठाकुर को फांसी पर लटका दिया जायेगा।

Leave a Response

error: Content is protected !!