close
दिल्ली

धुंध और प्रदूषण पर एनजीटी सख्त, हेलीकाप्टर से छिड़काव ना होने पर दिल्ली सरकार को एनजीटी की फ़टकार, निर्माण और फ़ेक्ट्रियों के चालन पर रोक

धुंध और प्रदूषण पर एनजीटी सख्त, हेलीकाप्टर से छिड़काव ना होने पर दिल्ली सरकार को एनजीटी की फ़टकार, निर्माण और फ़ेक्ट्रियों के चालन पर रोक

नई दिल्ली–  नई दिल्ली और एनसीआर में कोहरे का कहर आज तीसरे दिन भी जारी है जहरीले धुन्ध की बजह से लोगों को जहां आने जाने में दिक्कत आ रही हैं तो सांस लेने में भी लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इधर एनजीटी ने दिल्ली सरकार को कडी फ़टकार लगाई है उसका कहना अभी तक उसने हेलीकाप्टर से आकाशी छिड़काव क्यों नही है किया । साथ ही एनजीटी ने निर्माण और प्रदूषण फ़ैलाने वाली फ़ैक्ट्रियो के चलाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया हैं । इधर मथुरा हाईवे पर कोहरे की बजह से वाहनों के टकराने की खबर हैं।

दिल्ली और उसके आसपास इन दिनों स्माँक का अटेक जारी है कोहरे और प्रदूषण से मिलकर आकाश पर फ़ैले गहरे धुएं और धुन्ध ने सड़कों पर विजीविलटी ना के बराबर कर दी है सुबह और रात के वक्त तो स्थिति और भी खराब हो जाती है जिससे खासकर वाहनों का निकलता दूभर हो गया है खास बात है दिल्ली के प्रदूषण के साथ हरियाणा उत्तर प्रदेश और कुछ हद तक पंजाब से आने वाला फ़सल और कूड़े कचरे को जलाने से उत्पन्न धुंआ ,वाहनों और फ़ेक्ट्रियों का प्रदूषण मिलकर यहां भारी मात्रा में जहरीली फ़ाँग में परिवर्तित हो गहरे बादल बना रहा है जो स्वास्थ्य के लिये धातक है लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है तो इससे द्रष्यता काफ़ी कम हो रही है । जबकि सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रदूषण को खत्म करने के सरकार को पहले ही स्पष्ट आदेश दिये गये है परन्तु इस मुसीबत के आने से लगता है कि केन्द्र और प्रदेश सरकारों ने इस आदेश पर अमल तो दूर आजतक कोई ध्यान ही नही दिया ।

इधर नेशनल ग्रीन टिब्यूनल (एनजीटी) ने इस मामले में सख्ती दिखाई है और उसने पुराने डीजल से चलने वाले वाहनों के चालन पर रोक लगाने के साथ नई दिल्ली और एनसीआर में सभी निर्माणों पर भी आगामी आदेश तक रोक लगादी है इसके अलावा एनजीटी ने प्रदूषण फ़ैलाने वाली फ़ैक्ट्रियो को बंद करने के आदेश दिल्ली सरकार को आज दिये है ।साथ ही एनजीटी ने दिल्ली सरकार को फ़टकार लगाते हुएं उससे पूछा है कि उसने अभी तक हेलीकाप्टर से आकाशीय छिड़काव क्यों नहीं करवाया । दिल्ली सरकार ने अपने जबाव में एनजीटी को बताया है कि केन्द्र सरकार को चिट्ठी लिखकर उसने हेलीकाप्टर की मांग की है परन्तु केन्द्रीय सरकार ने अभी तक उसे हेलीकाप्टर उपलब्ध नही कराये हैं जैसे ही मिलेंगे वह कार्यवाही करेगी । जबकि ट्रकों के दिल्ली और एनसीआर में आने जाने पर भी प्रतिबंध लग चुका हैं ।वही सरकार ने रविवार तक स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किये हैं ।

आज सुबह गहरे कोहरे और धुन्ध की बजह से मथुरा के हाईवे पर कई गाडि़यां आपस में टकरा गई इस वाहन दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है।जैसा कि यमुना एक्सप्रेस वे पर कल इस धुन्ध की बजह से विजीविलटी काफ़ी कम हो गई थी और एक दर्जन वाहन एक के बाद एक पीछे से टकराये थे और कई लोग घायल हुएं थे ।

इधर हरियाणा सरकार ने अपने यहाँ फ़सल की पराली जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कर्मचारी सर्वे कर रहे है और जो भी पराली जलाकर नष्ट करता पाया जायेगा उसके खिलाफ़ सख्त कार्यवाही की जायेगी वही ऐसे इलाकों की भी पहचान कर ली गई है जहां पराली जलाने का कार्य ज्यादा होता है ।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!