- न्यूजीलेंड ने भारत को 40 रन से हराया
- मुनरो मेन आफ़ द मैच
राजकोट– दूसरे टी – 20 मैच में न्यूजीलेंड ने भारत को 40 रन से पराजित कर तीन मैचो की इस सीरीज में बराबरी कर ली ।अब देखना होगा कि 7 नवम्बर को तिरुवनंतपुरम में होने वाले अंतिम मैच को जीतकर सीरीज पर कोन कब्जा जमाता है ।मेन आफ़ मैच शतक बनाने के साथ एक विकेट चटकाने वाले कालिन मनरो रहे । इस मैच में भारत के विराट कोहली टी 20 में 7 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज और विश्व के दूसरे बल्लेबाज बने ।
न्यूजीलेंड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी की आज उसके ओपनर ने धुंआधार शुरूआत की और पहले विकेट के लिये सिर्फ़ 67 बालों में 105 रन बनाये गुप्टिल (45 रन 41 बाल, 3 चौके 3 छक्के ) के आउट होने के बाद कप्तान केन विलियम्सन 12 रन पर आउट हो गये ,परन्तु दूसरे सिरे पर मुनरो जमे रहे और उन्होंने ब्रूस ( 18 रन नाबाद ) के साथ स्कोर 2 विकेट पर 196 रन पर पहुंचा दिया मुनरो ने 7 छक्के और 7 चौको के साथ नाबाद109 बनाये । भारतीय जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर को छोड़कर बाकी बालर आज काफ़ी महंगे साबित हुए , युजवेन्द्र चहल और मोहम्मद सिराज ने 1 – 1 विकेट लिया ।
भारत की शुरुआत ने एक तरह से उसकी पहले ओवर में ही हार की बुनियाद रख दी न्यूजीलेंड के तेज गैन्दबाज ट्रेन्ट बोल्ट ने पारी के पहले ओवर में ही पहले शिखर धवन 1 रन और उसके बाद रोहित शर्मा को 5 रन पर आउट कर दिया और भारत का स्कोर हो गया 2 विकेट पर 11 रन, उसके बाद श्रेयांश अय्यर और विराट ने पारी आगे बडाई पर श्रेयांश (23 रन) ,शतक ठोकने वाले मुनरो की एक धीमी बाल पर उनके ही व्दारा लपक लिये गये उसके बाद आये हार्दिक पान्ड्या भी नही चले और वह ईश सोढी की गुंगली पर बोल्ड हो गये और भारत का स्कोर 65 रन पर 4 विकेट हो गया उसके बाद विराट जो अच्छा खेल रहे थे बड़ते रन रेट के दबाव में 65 रन(42 बाल) पर सेन्टनर की बाल पर आउट हो गये , और महेन्द्र सिंह धोनी के 49 रन पर आउट होने के बाद भारत 7 विकेट पर 154 रन ही बना सका और वह 40 रन से पराजित हो गया न्यूजीलेंड के गैंदबाज ट्रेन्ट बोल्ट ने 4 ओवर्स में 34 रन देकर 4 विकेट लिये तो सेन्टनर , मुनरो और ईश सोढी ने एक एक विकेट लिया । भारत ने आज के मैच में एक नये बालर मोहम्मद सिराज को उतारा था ।