close
देशमध्य प्रदेशरीवा

मध्यप्रदेश के रीवा में नवविवाहिता 400 फुट नीचे वॉटर फॉल में गिरी, मौत, पति के फोटो खींचने समय हुआ हादसा

Road Accident
Road Accident

रीवा/ मध्यप्रदेश के रीवा में क्वाटी वॉटर फॉल पर एक नवविवाहित युवती पति से फोटो खिंचवाने के दौरान खाई में जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई। फ़ोटो खिंचवाने के दौरान युवती उल्टे पांव पीछे चलती रही यह देख फोटो क्लिक कर रहा पति चिल्लाया भी लेकिन पत्नी संभल नहीं सकी और 400 फुट नीचे जा गिरी।

घटना शुक्रवार की है प्रयागराज से सौरभ पटेल अपनी पत्नी वर्तिका पटेल और अन्य परिजनों के साथ रीवा के इस वॉटर फॉल पर घूमने आए थे यह परिवार फॉल के ऊपरी भाग पर आ गया,इस बीच पहले पत्नी ने पति के फोटो खींचे उसे बाद सौरभ वर्तिका के फोटो क्लिक करने लगा इस बीच पत्नी उल्टे पैर पीछे खिसकने लगी और किनारे पर जा पहुंची यह देख फोटो खीच रहा सौरभ चिल्लाया लेकिन वह सम्हल नही सकी और चट्टानों से टकराती हुई 400 फुट नीचे फॉल की खाई में जा गिरी।

खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की मदद से महिला के शव को निकालने का प्रयास किया गया लेकिन रात और अंधेरा होने पर शुक्रवार को रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया। शनिवार की सुबह एसडीआरएफ ने पुनः ऑपरेशन शुरू किया और एक व्यक्ति रस्सी के सहारे खाई में उतरा और काफी कोशिशों के बाद मृतक महिला के शव को ऊपर ला सका। एएसपी विवेक लाल का कहना है कि फॉल में गिरने के बाद चट्टानों से टकराने से युवती की मौत हो गई।

बताया जाता है नवयुवती वर्तिका पटेल (25 साल) का पति सौरभ पटेल और उसका परिवार प्रयागराज के कर्नल गंज का रहने वाला हैं और जो अपने परिवार के साथ इस वॉटर फॉल पर घूमने आए थे सौरभ पटेल प्रयागराज हाईकोर्ट में वकील है और दोनों की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!