ग्वालियर- ग्वालियर के रोशनी घर स्थित बिजली घर के पास किसी नें नवजात बच्ची का शव कचरें के ढेर मे फेंक दिया। जिसके बाद इंदरगजं थाना पुलिस नें बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर मां की तलाश के लियें आसपास के ईलाके और अस्पतालों के रिकार्ड की जांच शुरू कर दी है।
बिजली घर के पास रखें कचरे से डिब्बे में जब नगर निगम के सफाईकर्मी ने शुक्रवार सुबह कचरा निकाला तों सफाईकर्मी को होश उड़ गये । एक पालीथीन में नवजात बच्ची का शव लिपटा पड़ा था। जिसके बाद सफाईकर्मी राकेश नें कुछ ही दूरी पर बने थाना इंदरगंज पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पलिस नें नवजात बच्ची के शव कों अपने कब्जें में लेकर पोस्र्टमार्टम हाउस भिजवाया।