- विराट का शतक हार नही बचा सका,
- न्यूजीलेंड ने भारत को 6 विकेट से किया पराजित
- मेन आँफ़ द मैच 4 विकेट लेने वाले बालर ट्रेट बोल्ट रहे
मुंबई – भारत के कप्तान विराट कोहली का शतक कोई काम नही आया पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलेंड ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया इस तरह तीन मैचो की सीरीज में न्यूजीलेंड ने भारत पर बड़त बना ली है।
भारत ने टाँस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फ़ैसला किया लेकिन उसकी ओपनिंग जोड़ी शिखर धवन और रोहित शर्मा दौनो नही टिक पाये और पहले शिखर 9 रन और रोहित 20 रन बनाकर चलते बने और दोनो को टेन्ट बोल्ट ने आउट किया और भारत का स्कोर 29 रन पर दो विकेट हो गया और कैदार जाधव के 12 रन पर आउट होने के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 71 रन हो गया परन्तु दूसरे छोर पर विराट कोहली जमे रहे और दिनेश कार्तिक 37 रन महेन्द्र सिंह धोनी 25 और हार्दिक पान्ड्या 16 रन के साथ उन्होने साझेदारी की और जब भारत का स्कोर 270 था तब कोहली शतकीय पारी खेलकर 121 रन पर आउट हो गये और तेजी से खेलते हुए भुवनेश्वर खेल की आखीरी बाल पर 26 रन बनाकर आउट हो गये इस तरह भारत की पारी 8 विकेट पर 280 रन पर खत्म हो गई।
खास तौर पर तेज गैन्दवाज ट्रेट बोल्ट ने शुरुआती तीन विकेट और पारी में 10 ओवर में सिर्फ़ 35 रन देकर चार विकेट लिये और भारत को बेकफ़ुट पर धकेल दिया इसके अलावा टिम साउदी महंगे रहे उन्होंने 73 रन देकर 3 विकेट लिये और एक विकेट स्पिनर सैन्टनर ने लिया । विराट कोहली ने अपना 200 वां वन डे मैच खेलते हुए अपनी 31 वीं सैंचुरी बनाई।
टाम लेथम और राँस टेलर के बीच चौथे विकेट की साझेदारी में बने 200 रनो ने भारत की हार तय करदी ।न्यूजीलेंड की शुरूआत भारत से कुछ ठीक थी मुनरो के रूप में 48 के स्कोर पर उसका पहला विकेट गिरा इससे बाद कप्तान केन विलियम्स ( 6 रन) भी नही चले और कुलदीप यादव की बाल पर आउट हो गये और मर्टिन गुप्टिल के 32 रन पर पान्ड्या की बाल पर आउट होने पर न्यूजीलेंड का स्कोर 3 विकेट पर 80 रन हो गया परन्तु इसके बाद रास टेलर और टाम लेथम के बीच 200 रन की बड़ी साझेदारी ने पासा पलट दिया टेलर( 95 रन) के 280 के कुल स्कोर पर भुवनेश्वर की बाल पर आउट होने के बाद क्रीज पर आये हेनरी ने विजई चौका लगाकर न्यूजीलेंड को 6 विकेट से जीत दिला दी लेथम ने शतकीय पारी खेलते हुए नाबाद 103 रन बनाये भारत की तरफ़ से जसप्रीत बुमराह हार्दिक पान्ड्या भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव ने एक एक विकेट लिया।