close
खेलविदेश

दूसरा वनडे – न्यूजीलैंड ने भारत को 22 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया

Ind Vs NZ Cricket
Ind Vs NZ Cricket

दूसरा वनडे -न्यूजीलैंड ने भारत को 22 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया

ऑकलैंड- न्यूजीलैंड ने भारत को 22 रन से पराजित कर दिया है इस तरह लगातार दो मैच जीतकर न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की इस सीरीज पर कब्जा जमा लिया है।

टॉस जीतकर भारत ने न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया न्यूजीलैंड की शुरूआत काफी अच्छी रही उसका पहला विकेट हेनरी निकल्स (41 रन ) के रूप में 93 रन पर गिरा उंसके बाद टॉम बिलेंडल के 22 रन पर आउट होने के बाद एक तरफ से तेजी से रन बनाने वाले मार्टीन गुप्टिल 79 रन पर शार्दुल ठाकुर के थ्रो पर रन आउट हो गये।

उसके बाद न्यूजीलैंड के विकेट लगातार गिरते रहे और एक समय न्यूजीलैंड का स्कोर 8 विकेट पर 198 रन हो गया। लेकिन डेब्यू करने वाले फास्ट बॉलर जेमिसन ने रास टेलर के साथ अच्छी बल्लेबाजी की और नाबाद 25 रन (24 बाल) बनाकर उनका अच्छा साथ दिया और दोनों के बीच 9 वे विकेट की साझेदारी में 76 रन बने।रास टेलर 72 रन (74 बाल) पर नाबाद लौटे ।भारत के शार्दुल ठाकुर ने न्यूजीलैंड के 2 रविन्द्र जडेजा ने 1 और सबसे अधिक 3 विकेट युजवेंद्र चहल ने लिये।जब न्यूजीलैंड कि 2 बल्लेबाज रविन्द्र जडेजा के सटीक थ्रो पर रन आउट हुए ।इस तरह न्यूजीलैंड एक फाइटिंग स्कोर बनाने में सफल रहा।

भारत की शुरूआत

जबकि भारत की शुरूआत काफी खराब रही मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शा मैदान पर उतरे जब भारत का स्कोर 21 रन था तब मयंक 3 रन पर आउट हो गये और उंसके बाद पृथ्वी शा 24 रन पर जेमिसर की बाल पर और कप्तान विराट कोहली 15 रन पर साऊदी की बाल पर बोल्ड हों गये।

इस तरह भारत ने 3 विकेट सिर्फ 57 रन पर खो दिये आज के एल राहुल का बल्ला नही चला और सिर्फ 4 रन पर चलते बने श्रेयांश अय्यर ने 52 रन रविंन्द्र जडेजा ने 55 रन शार्दुल ठाकुर ने 18 और नवदीप सैनी ने तेज 45 रन की पारी खेली अय्यर और जड़ेजा जब मैदान पर थे तो भारत की कुछ आशा बंधी थी।

परंतु उनके आउट होने के बाद भारत की पारी 251 रन पर खत्म हो गई इस तरह भारत को न्यूजीलैंड ने 22 रन से हराकर यह दूसरा एक दिवसीय मैच जीत लिया , न्यूजीलैंड के बॉलर टिम साऊदी बेनेट और जेमिसर ने 2-2 और ग्रैंडहोम ने 3 भारतीय बल्लेबाजो को आउट किया और एकं बल्लेबाज रन आउट हुआ।

Leave a Response

error: Content is protected !!