close
उत्तर प्रदेश

सपा और बसपा के गठजोड़ से नये राजनीतिक समीकरण बनने के आसार, अतिआत्मविश्वास ले डूबा कहा योगी ने

BSP and SP Equation
BSP and SP Equation
  • सपा और बसपा के गठजोड़ से नये राजनीतिक समीकरण बनने के आसार…
  • अतिआत्मविश्वास ले डूबा कहा योगी ने…
  • अखिलेश ने मायावती का आभार मानते हुए कहा वेलेट से चुनाव होता तो लाखों से होती जीत…

लखनऊ / सपा और बसपा के गठजोड़ और उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में सपा को मिली अप्रत्याशित जीत से बीजेपी की जहां नींद उड़ गई वहीं आगामी लोकसभा चुनाव के लिये नये राजनीतिक समीकरण भी बनते दिखाई दे रहे है,इन पार्टियों के नेताओं के बयान तो यही दर्शा रहे है,वहीं बीजेपी इस हार से क्या सबक लेती है यह भी खास होगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर और फ़ूलपुर में पार्टी की हार पर कहा है कि, सपा और बसपा के बीच गठ्बंधन एक सौदेबाजी है जो प्रदेश के विकास में बाधक बनेगी। योगी ने कहा कि यह अप्रत्याशित है परंतु हमें यह हार स्वीकार है। उन्होंने यह कहकर चौका दिया कि हमें अति आत्मविश्वास में नही रहना चाहिए था,यह पराजय हमारे लिये एक सबक है जिसकी पार्टी समीक्षा करेंगी।

इस जीत के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बसपा प्रमुख मायावती से मिलने उनके लखनऊ स्थित निवास पर पहुंचे, 25 साल बाद यह पहला मौका है जब सपा का कोई नेता बसपा नेता से मिलने उनके घर पहुंचा।सन 1993 में मुलायम सिंह और कांशीराम के बीच हुए समझोते के दौरान यह जरूर हुआ था उस चुनाव में मायावती को कांशीराम ने उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया था,और बाद में सपा बसपा ने मिलकर सरकार बनाई थी,आज समय फ़िर वही इतिहास दौहराता नजर आ रहा है।

अखिलेश यादव इस जीत के बाद जब प्रेस से बात कर रहे थे तब मीडिया ने मायावती के साथ हुए गेस्ट हाउस कांड की याद दिलाई तो सपा नेता ने स्पष्ट कहा कि राजनीति में वही सफ़ल होता है जो पुरानी बातें भूलकर आगे की रणनीति बनाता है,साथ ही उन्होंने इस जीत के लिये मायावती के सहयोग पर उनका आभार माना और धन्यवाद भी दिया। साथ ही मुलायम के आशीर्वाद के साथ उन्होंने अजीत सिंह,पीस और निषाद पार्टी को भी धन्यवाद दिया तो आगे राहुल और कांग्रेस के साथ रहने की भी बात कही।,वही अखिलेश यादव ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर भी सबाल खड़े किये उन्होंने कहा कि यदि वेलेट पेपर से चुनाव होते तो हजारों की यह जीत लाखो में बदल जाती,उन्होंने कहा कई ईवीएम में पहले से ही वोट पाये गये तो कई मतदान केन्द्रों पर ईवीएम की खराबी के चलते मतदाताओं को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा जो काफ़ी गम्भीर बात है।

सपा नेता योगी और बीजेपी पर हमला करने से भी नही चूके उन्होंने उन्हें कटघरे में खडा करते हुए कहा कि,विकास तो दूर बीजेपी ने एक भी वायदा पूरा नही किया,योगी अधिकारियों की सुनने है यही उनकी हार का बड़ा कारण रहा और गोरखपुर और फ़ूलपुर में फ़ूल मुरझा गया, उन्होंने कहा कि आँक्सीजन के अभाव में बच्चों की मौत हो गई सैकड़ों माताओं की गौद सूनी हो गई,उन्होंने कहा कि इस हार से बीजेपी की भाषा बदल जायेगी, बीजेपी हिन्दू के नाम पर लोगों को बाँटने का काम कर रही हैं।

बिहार के अररिया में आरजेडी की जीत के बाद लालूप्रसाद यादव ने ट्वीट किया कि यह असत्य पर सत्य की जीत है,उन्होने बीजेपी पर कटांक्ष करते हुए कहा कि साजिश का तेल जितना फ़ैकोगे लालटेन उतनी ही तेजी से जलेगी।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!