close
दिल्लीदेश

मोदी केबीनेट में 4 मंत्रियों का प्रमोशन, 9 नये चेहरे राज्यमन्त्री बने, रेल और रक्षा पर सस्पेंस बरकरार

New State Ministers of Modi Cabinet
  • 4 मंत्रियों का प्रमोशन, 9 नये चेहरे राज्यमन्त्री बने,
  • रेल और रक्षा पर सस्पेंस बरकरार

नई दिल्ली – मोदी केबीनेट को आज जहां 9 नये राज्यमन्त्री बनाकर विस्तार दे दिया गया, वहीं मंत्रिमन्डल में पहले से रहे 4 राज्यमन्त्रियो को प्रमोशन देकर केबीनेट मंत्री बनाया गया है आज इन 13 मंत्रियो को राष्ट्रपति ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई, लेकिन अब यह सबाल जरूर सामने आरहा है कि देश का अगला रक्षामंत्री और रेलमंत्री कोन होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई टीम का गठन आज हो गया है आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले मोदी केबीनेट का यह सबसे बड़ा विस्तार हुआ है, राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने आज 4 केबीनेट और 9 राज्यमन्त्रियों को शपथ दिलाई, जिन4 राज्यमन्त्रियो को केबीनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई उनमें श्रीमती निर्मला सीतारमन्, पियूष गोयल्, धर्मेन्द्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवीं शामिल है और मोदी की टीम में जिन 9 नये चेहरो को राज्यमन्त्री बनाया गया है उनमें शिवप्रताप शुक्ला, अश्विनी चौबे, डाँ. वीरेन्द्र कुमार्, अनन्त कुमार हैंगड़े, राज कुमार सिंह, हरदीप सिंह पुरी, गजेन्द्र सिंह शैखावत्, डाँ. सत्यपाल सिंह, और अलफोंस कन्ननाथम, शामिल है बताया जाता प्रधानमंत्री आज चीन यात्रा पर जा रहे है इसलिये आज ही सभी को विभागो का बँटवारा होना तय बताया जा रहा है।

इधर देश का अगला रेलमंत्री और रक्षामंत्री कोन होगा यह सबाल अहम रूप से सामने आ रहा है इनमें पियूष गोयल और धर्मेन्द्र प्रधान का नाम आगे है फ़िलहाल जो जानकारी आ रही है उसके मुताबिक पियूष गोयल देश के नये रेल मंत्री हौगे, जबकि अरुण जैटली जापान की यात्रा पर है इसलिये फ़िलहाल रक्षा मंत्रालय उन्ही के पास रहेगा, उसका निर्णय उनके बापस आने पर होने की संभावना है, जैसा कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने पिछले दिनो इस्तीफ़े की पेशकश पी एम से की थी उसे स्वीकार कर उनका विभाग बदला जाना तय है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!