विवादों के बीच कुलपति ने किया दूसरी बार किया पदभार ग्रहण
ग्वालियर – अपने ही प्रोफेसर द्वारा नियुक्ति को चुनौती देने संबंधी याचिका के बीच सोमवार को वीसी संगीता शुक्ला ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया। ये शुक्ला का दूसरा कार्यकाल है राज्यपाल ने उन्हें दोबारा कुलपति बनाया है।
खास बात ये है विश्वविधालय के ही एक सीनियर प्रोफेसर ने उनकी नियुक्ति को अवैध ठहराया है उनका कहना है कि यूजीसी के नियमो के मुताबिक इस पद के लिए चयनित व्यक्ति को प्रोफेसर के रूप में पढाने का दस साल का अनुभव होना चाहिये जो उनके पास नही है इसलिए उन्होने हाईकोर्ट में भी कुलपति के चयन को चुनौती दी है । वही कुलपति का कहना है कि उनका चयन पूरी पारदर्शिता से हुआ है । यदि कोई उन पर आरोप लगाता है। तो वो उसका व्यक्तिगत मसला है उन्होने कहा कि विश्वविधालय में शिक्षको की कमी दूर करना छात्रो के रिजल्ट समय पर आाये ये उनकी प्राथमिकता में शामिल है।