नई दिल्ली / चीनी में मिले कोरोना जैसे वायरस HMPV का अब भारत में तीसरा केस मिला है सोमवार को कर्नाटक में तीन महीने की बच्ची और 8 महीने का एक बच्चे में मेटान्यूमो वायरस (HMPV) मिला था उसके बाद अब गुजरात के अहमदाबाद में 2 माह का बच्चा इस वायरस से संक्रमित पाया गया है। कर्नाटक के दोनों केस के बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि यह दोनों बच्चे रूटीन जांच के लिए अस्पताल गए थे टेस्ट के बाद उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जबकि कर्नाटक के स्वास्थ्य महकमे ने तर्क दिया है कि इन बच्चों के सेंपल सरकारी लेब में नहीं जांचे गए है वह एक निजी अस्पताल में टेस्ट किए गए है। बताया जाता है 2 साल से कम उम्र के बच्चों की इस वायरस की चपेट आने की संभावना ज्यादा है।
इससे पहले कर्नाटक में दो केस सामने आ चुके थे पहले केस में 8 महीने का एक बच्चा और दूसरे केस में 3 महीने की एक मासूम बच्ची इस वायरस से संक्रमित पाए गए है उसके बाद तीसरा केस गुजरात में सामने आया जिसमें 2 माह का बच्चा पॉजिटिव पाया गया है इस तरह 6 जनवरी तक देश में HMPV वायरस के 3 केस सामने आ गए है।
कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि दो बच्चों में इस वायरस की पुष्टि हुई है जानकारी मिलने ही मैने तुरंत प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडूराव से बात की और सरकार इस वायरस से सुरक्षा और खात्मे के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। जबकि कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री श्री गुंडूराव ने बताया है कि यह कोई कोरोना जैसा खतरनाक वायरस नहीं है HMPV एक फ्लू वायरस है कोई घबराने की जरूरत नहीं है हम अपने पैनल और जानकारों के साथ मीटिंग कर रहे है साथ ही इस बारे में भारत सरकार और ICMR से भी चर्चा करेंगे।
जानकारों के अनुसार इस वायरस के लक्षण कुछ कुछ कोविड जैसे है जिसका छोटे बच्चों पर ज्यादा असर हो रहा है HMPV से संक्रमित होने पर मरीज में सर्दी के साथ केविड – 19 जैसे लक्षण दिखाई देते है जो छोटे बच्चों पर अधिक असरदार है इससे 2 साल से कम उम्र के बच्चे ज्यादा प्रभावित हो सकते है।
चीन में HMPV के बढ़ते मामलों के बीच इमरजेंसी जैसे हालात पैदा होने की खबर है जबकि केंद्रीय सरकार ने कहा है कि HMPV इस मौसम का सामान्य वायरस है और भारत सरकार ने 4 जनवरी 2024 को ज्वाइंट मॉनिटरिंग ग्रुप की एक मीटिंग होने की बात भी कही थी उसके बाद भारत सरकार ने कहा था कि फ्लू के मौसम को देखते हुए चीन में स्थिति असामान्य नहीं है और सरकार इससे निपटने को पूरी तरह से तैयार हैं।
इधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि पड़ोसी देशों में वायरस के हालत पर हमारी नजर है ये कोई नया वायरस नहीं है लेकिन हम सतर्क और तैयार है और सही कदम उठाएंगे।