close
देश

नीतीश की सैना तैयार 26 ने ली मंत्री पद की शपथ

NItish Kumar New Cabinet Ministers
  • नीतीश की सैना तैयार, 26 ने ली मंत्री पद की शपथ
  • जेडीयू कोटे से 14 भाजपा के 11 और एलपीजी कोटे से एक मंत्री बना

पटना – बिहार में आज नीतीश कुमार मंत्रीमंडल का गठन हो गया, जिसमे 26 सदस्यो को मंत्री पद की शपथ दिलाई गयी जिसमे जेडीयू से 14, भाजपा से 11 और एलपीजी कोटे से एक सदस्य ने मंत्री पद की शपथ ली, खास रहा रामविलास पासवान की पार्टी से उनके भाई पशुपति पारस को मंत्री बनाया गया वे किसी सदन के सदस्य नही है,

इसके साथ ही यादव सहित अन्य जाति वर्गो को भी साधने की पूरी कोशिश की गयी है,
बिहार के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने आज विधानसभा के 26 सदस्यो को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई, जिसमे जेडीयू से बिजेन्द्र यादव,राजीवरन्जन सिंह, रामनारायन मन्डल्, सन्तोश निराला, मदन सहनी, इन्जीनियर जयकुमार सिंह, महेश्वर हजारी, कपिलदेव कामत्, श्रवण कुमार्, श्रीमती मन्जू वर्मा, शैलेश कुमार्, कृष्णनन्दन वर्मा, फ़िरोज अहमद उर्फ़ खुर्शीद, दिनेश चन्द्र यादव, रमेश ऋषिदेव्, वही बीजेपी कोटे से प्रेम कुमार्, नन्द्किशोर यादव्, रामनारायन मंडल, प्रमोद कुमार्, विनोद नारायण झाँ, सुरेश शर्मा, विजय कुमार सिन्हा, राणा रन्धीर सिंह, विनोद्कुमार सिंह,कृष्ण कुमार सिंह, और ब्रजकिशोर बिन्द्,को वही लोकजन शक्ति पार्टी के पशुपति पारस को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई, वही भाजपा के मंगल पांडे किसी कारणवश शपथ लेने नही आ सके।

नीतीश के मंत्रीमंडल में पिछड़े, दलित्, जातिवर्गो को काफ़ी प्रमुखता दी गई है जिसमे यादव कुशवाह वर्ग शामिल है करीब आठ मंत्री दलित वर्ग के है वही केवल एक महिला और एक मुस्लिम सदस्य को ही मंत्री पद से नवाजा गया है, कुल मिलाकर नीतीश कुमार और उसकी सहयोगी पार्टी बीजेपी ने सभी जातिवर्गो को सन्तुष्ट करने की कोशिश की है खासकर आरजेडी और लालूप्रसाद यादव का प्रभाव कम करने के लिये यादव मंत्री ज्यादा बनाये है वही 2-3 मंत्री ऐसे भी बने है जिन्हे सीनियर नेताओ पर तवज्जो देते हुए पहली बार विधायक बनने पर मंत्री बनाया गया है, साथ ही रामविलास पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी से उनके भाई पशुपति पारस को मंत्री बनाया गया है जबकि वे विधायक ही नही है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!