close
दिल्लीदेश

मोदी केबीनेट में 9 नये मंत्री शामिल होंगे, एनडीए के साथियो के शामिल होने में संशय

BJP
BJP
  • मोदी केबीनेट में 9 नये मंत्री शामिल होंगे!
  • एनडीए के साथियो के शामिल होने में संशय

नई दिल्ली – केन्द्रीय मंत्रिमंडल का रविवार को तीसरी बार विस्तार होना तय है, जो नये नाम सामने आये है वह काफ़ी चौकाने वाले है। जैसा कि छह मंत्रियो ने इस्तीफ़े दिये या पेशकश की है अब 9 नये नाम शामिल हो सकते है खास बात है एनडीए के साथियों को केबीनेट में मौका नही दिया जा रहा है, ऐसी खबरें सामने आ रही है।

रविवार को सुबह 10.30 बजे केन्द्रीय केबीनेट के मंत्रियो का शपथ ग्रहण समारोह होना है इसमे जहां पुराने मंत्रियो के विभाग बदले जा सकते है तो नये चेहरे भी शामिल होंगे। अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक उत्तर प्रदेश, और बिहार से 2 -2 , मध्यप्रदेश, राजस्थान, केरल, कर्नाटक, और हरियाणा, से एक एक सदस्य को मोदी केबीनेट में मौका दिया जा सकता है। इन प्रदेशों से जो नाम सामने आये है उनमें शिवप्रताप शुक्ला, अश्वनी चौबे, हरदीप सिंह पुरी, राजकुमार सिंह, आर. के. सिंह, डाँ.वीरेन्द्र कुमार, गजेंद्र सिंह शैखावत्, अनंत कुमार हैंगड़े, और अल्फ़ोंस कन्नथनम प्रमुख है। खास बात है कि भाजपा ने उन लोगो को वरीयता दी है जो राजनैतिक समझ के साथ प्रशासनिक अनुभव भी रखते हो और जुझारू कार्यक्षमता के साथ, कार्यकुशलता भी रखते हो यही बजह है कि इन नौ नामो में 2 आईएएस और 2 आईपीएस भी रह चुके है।

खास बात है कि मंत्रिमंडल में हाल में एनडीए में शामिल जेडीयू को मौका नही दिया गया है। बताया जाता है कि शिवसैना के तैवर दिखाने की बजह से फ़िलहाल जेडीयू को शामिल नही किया गया है। जैसा कि शिवसैना के 18 सांसद होने से वह दबाव बना रहा था कि उसके मंत्री ज्यादा होना चाहिये, इसलिए एनडीए की सहयोगी पार्टियो को इस विस्तार में मौका नही दिया जा सका, साफ़ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अध्यक्ष अमित शाह की नजर 2019 के चुनावों में 350+ पर है यही बजह है कि परफ़ाँर्मेन्स पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है, जिन मंत्रियो का काम अच्छा नही रहा वे विदा हो गये है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!