close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

कलयुगी भतीजे ने सोते में चाचा की गर्दन कुल्हाड़ी से उड़ाई

Murdered

ग्वालियर– संपत्ति विवाद को लेकर एक कलयुगी भतीजे ने अपने ही चाचा की कुल्हाड़ी मार कर उस समय हत्या कर दी जब वो गहरी नींद में थे। घटना दतिया के लक्ष्मण ताल इलाके में हुई अपने पति पर वार होता देख पत्नी उन्हें बचाने आई तो उसपर भी भतीजे ने हमला बोल दिया। महिला को गंभीर हालत में झांसी जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है चचेरे भाई की शिकायत पर आरोपी भतीजे पर हत्या और हत्या की कोशिश करने का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी हैं।

परिवार की पैतृक जमीन दतिया के पास ही कामद गांव में है। इसमें से डेढ़ बीघा के एक खेत को राजेंद्र की मां ने सबसे छोटे पोते जीतू के नाम कर दिया। इस बात पर अपनी जमीन बेच कर ससुराल में रह रहे मनोज खफा हो गया था। मंगलवार शाम मनोज ने चाचा-चाची व भाइयों के साथ बैठ कर खाना खाया, और छोटे भाई विनोद के साथ सोने चला गया। चाचा राजेंद्र, चाची उर्मिला और उनका बेटा जीतू एक कमरे में सोने चले गए। आधी रात को सब गहरी नींद में चो चुके थे, मनोज कुल्हाड़ी लेकर दबे पांव चाचा के कमरे में गया और कुल्हाडी से गर्दन पर वार किया। कुलहाड़ी लगते ही राजेंद्र की चीख निकली तो चाची उर्मिला भी जाग गई।

उसने देखा की मनोज कुल्हाड़ी का दूसरा वार राजेंद्र पर करने वाला है। चीखते हुए उर्मिला ने पति को बचाने की कोशिश की तो कुल्हाड़ी उसके पेट में लगी। मां व पिता की चीख सुनकर जीतू की भी नींद खुल गई, उसने देखा कि पिता की मौके पर ही मौत हो चुकी है, जबकि मां तड़प रही है। जीतू ने मनोज को कुल्हाड़ी के साथ भागते देखा तो वह उसके पीछे भागा, लेकिन मनोज फरार हो गया। अब पुलिस उसकी तलाश कर रही हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!