close
भोपालमध्य प्रदेश

ना मैं चैन से बैठूंगा ना किसी को बैठने दूंगा, स्वागत नही कराये मंत्री

  • ना मैं चैन से बैठूंगा ना किसी को बैठने दूंगा

  • स्वागत नही कराये मंत्री…

  • केबीनेट की पहली बैठक में कहा मुख्यमंत्री ने

भोपाल – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मत्रिमंडल विस्तार के बाद अपनी केबीनेट की पहली बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी प्रदेश और अपने क्षेत्र के विकास के लिये जुट जाये हमें सभी के सामने एक उदाहरण पेश करना है और लोगों की निगाह में खरा उतरना है|

उन्होंने यह भी कहा कि मैं ना खुद चैन से बैठूंगा ना ही अपने केबीनेट के साथियों को चैन से बैठने दूंगा उन्होने कहा कि लेकिन कोई भी काम का तनाव ना ले।

मुख्यमंत्री चौहान ने मंत्रियों को संबोधित करते हुए एक विशेष बात भी कही कि फिलहाल कोरोना काल चल रहा है सभी परेशानी में हैं इसलिये सभी मंत्री अपने स्वागत से दूर रहे।

Leave a Response

error: Content is protected !!