close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

बीजेपी के ना विचार बदले ना मुद्दे, पार्टी में आये नये लोग, नई बहू की तरह सम्माहित हो जायेंगे – पूर्व मंत्री मिश्रा

  • बीजेपी के ना विचार बदले ना मुद्दे

  • पार्टी में आये नये लोग नई बहू की तरह सम्माहित हो जायेंगे

  • पार्टी छोड़ने वालों से कूड़ा करकट होगा साफ…

  • पूर्व मंत्री मिश्रा का बेबाकपन…

ग्वालियर– पूर्व मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अनूप मिश्रा ने कहा हैं कि बीजेपी ने कोई सरकार बचाने ने लिये कांग्रेस विधायकों को पार्टी में शामिल नही किया ना ही हमने मंडी खोली उन्होंने त्याग पत्र दिया औऱ पार्टी में शामिल हुए अब उन्हें बीजेपी चुनाव लड़ा रही हैं।

पूर्व मंत्री ने बीजेपी से मोह भंग होने वाले नेताओं के सबाल पर तंज कसते हुए कहा कि जाने वाले को कोई नही रोक सकता इससे पार्टी से कूड़ा करकट जरूर साफ हो जायेगा।

मीडिया से बात करते हुए एक सबाल पर पूर्व मंत्री ने कहा हमारे या हमारी पार्टी के विचार या मुद्दे वही है उनमें कोई बदलाव नही आया चाहे राम मंदिर हो तीन तलाक हो या बालाकोट या काश्मीर हमारी अखंड भारत की परिकल्पना हैं।

उन्होंने पार्टी में आये सिंधिया समर्थकों और विधायकों के बारे में कहा परिवार में नई बहू आती है धीरे धीरे नये परिवार के आचार विचार में सम्माहित हो जाती हैं जो नये चेहरे आ रहे है यह भी पार्टी में सम्माहित हों जायेगे।

आगामी विधानसभा उपचुनाव में अपनी भूमिका पर श्री मिश्रा ने कहा कि फिलहाल मुरैना की तरफ मेने लक्ष्मण रेखा खींच दी है जौरा के सबाल पर उन्होंने कहा मैं योद्धा हूँ पार्टी आदेश देगी तो चुनावी युद्ध में कूदने में कोई गुरेज नही है।

वीडियो देखे

Leave a Response

error: Content is protected !!