close
मध्य प्रदेशशिवपुरी

शिवपुरी में कोरोना की जंग जीतकर आये दीपक के साथ पड़ोसियों का बुरा बर्ताव 

  • शिवपुरी में कोरोना की जंग जीतकर आये दीपक के साथ पड़ोसियों का बुरा बर्ताव 

शिवपुरी– मध्यप्रदेश के शिवपुरी शहर में पहला कोरोना संक्रिमित दीपक शर्मा इस घातक बीमारी को हराकर तो घर बापस आ गया लेकिन आज वह अपनों से हार गया।

शिवपुरी के माधव नगर में दीपक अपने पिता रिटायर्ड एएसआई जानकी प्रसाद शर्मा और माताजी के साथ रहता है यह पिछले दिनों कोरोना संक्रिमित पाया गया था जो अब ठीक होकर अपने घर बापस आ गया हैं।

लेकिन इसकीं शिकायत है कि इसके मोहल्ले वासियों और पड़ोसियों से उंसके और उंसके परिवार के संबंध काफी आत्मीय एवं पारिवारिक थे लेकिन जब से वह कोरोना को हराकर ठीक होने के बाद घर लौटा है।

आसपास के लोग उसके परिवार से सही व्यवहार नही कर रहे और उंसके घर आना और मिलना तो दूर इससे बातचीत भी नही कर रहे उल्टा उसे उल्टी सीधी सुनाकर प्रताणित कर रहे हैं दीपक का कहना है हमारे पड़ौसी ही बेरुखी दिखा रहे है दूध वाला सब्जी वाले को भगा देते है ।

रात में किवाड़ बजाकर परेशान करते है इससे मैं काफी पीड़ा महसूस कर रहा हूँ और दुखी हूँ लगता है वे नही चाहते कि मैं और मेरा परिवार यहां रहे फिर यहां रहने का कोई मतलब नही है क्योकि इससे वह और उसका परिवार मानसिक रूप से काफी परेशान है और पड़ोसियों की बेरुखी से तंग आकर अपना मकान बेचकर यहां से जाने की तैयारी कर रहा हैं। दीपक ने अपने घर पर बाकायदा मकान बेचने का एक पोस्टर भी लगा दिया है ।

एक तरफ देश में जहां कोरोना को हराकर कोरोना वारियर्स का ताली बजाकर सम्मान किया जाता है दूसरी तरफ एक कोरोना वारियर्स के साथ ऐसा बर्ताव हो रहा है ।अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इसपर क्या संज्ञान लेता हैं।

बताया जाता है दीपक मार्च माह में दुबई से अपने घर शिवपुरी आया था उंसके बाद बीमार होने के दौरान चेकअप में उसे कोरोना पॉजीटिव पाया गया था उस दौरान मोहल्ले वालों ने उसके दुबई से लौटने और बीमारी छुपाने पर ऐतराज जताया था जब वह बापस लोटा तो क्वेरंटीन में रहना था लेकिन उसका परिवार बाहर आता जाता था बातचीत करता था इससे लोग डर रहे थे।

कहने के बाद भी दीपक और उसका परिवार सोशल डिस्टेंस का पालन नही कर रहा था और लोगो से संबंध रखना चाहता था इसको लेकर माधव नगर के निवासी भी परेशान थे।

लेकिन इस बात की जानकारी मिलने पर एसडीओपी शिवपुरी और प्रशासनिक अधिकारियों ने जाकर दीपक और उनके परिवार से मुलाकात की और उन्हें सुरक्षा देने का भरोसा दिया हैं। साथ ही प्रशासन ने आसपास के लोगों को भी समझाइश दी हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!