close
दिल्लीदेश

NEET मामला, राहुल का पीएम पर आरोप पेपरलीक रोकना नहीं चाहते मोदी, शिक्षामंत्री का परीक्षा रद्द से इंकार, हाईलेबल कमेटी गठित होगी

Rahul Gandhi PC after SC decision
Rahul Gandhi PC after SC decision

नई दिल्ली/ NEET परीक्षा में हुए घोटाले और पेपर लीक होने से देश के 24 लाख से अधिक छात्र छात्राओं का भविष्य दांव पर लग गया, मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच गया है 8 जुलाई को इसकी सुनवाई है कोर्ट ने कहा भी है 0.001 फीसदी भी गलती पाई गई तो कड़ा फैसला लिया जायेगा। लेकिन इधर राजनेतिक पार्टियों में भी इस मुद्दे को लेकर घमासान जारी है कांग्रेस और विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है तो शिक्षा मंत्री ने इस परीक्षा को रद्द कर दुबारा एग्जाम कराने से साफ इंकार कर दिया साथ ही कांग्रेस और विपक्ष को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करने की बात भी कही है।

कोंग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गांधी ने NEET परीक्षा का पेपर लीक मामले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है उन्होंने कहा नीट परीक्षा का पेपर आउट होना 24 लाख से अधिक बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है उन्होंने आरोप लगाया कि देश की शिक्षण संस्थाओं पर बीजेपी वालों का कब्जा है और उनकी इसमें मिलीभगत है उन्होंने ही इन छात्रों के साथ धोखा किया है। कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा कि जो प्रधानमंत्री मोदी रूस यूक्रेन के बीच युद्ध रुकवा सकते है जो प्रधानमंत्री इजराइल और गावा के बीच समझौता करा सकते है बड़े आश्चर्य की बात है वह देश में हो रहे पेपर लीक नही रुकवा पा रहें, उन्होंने सबाल उठाते हुए कहा कि क्या मोदी जी पेपर लीक रोक नहीं पा रहे या रोकना नहीं चाहते।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आज युवाओं को आगे बड़ते के सभी रास्ते बंद होते जा रहें है और प्रधानमंत्री मोदी को सिर्फ अपनी सत्ता और अपने स्पीकर के चुनाव की चिंता है देश के युवा भविष्य और छात्रों की कोई फिकर नही है। NEET पेपर लीक मामला गंभीर है इससे देश के लाखों युवाओं का भविष्य जुड़ा है इस बार विपक्ष काफी मजबूत है और कांग्रेस और विपक्ष इस मामले को संसद ने जरूर उठाएगी। उन्होंने इसमें शामिल NTA के अधिकारियों सहित अन्य के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग भी की और यह भी कहा कि बिहार ही नही हरियाणा गुजरात सहित जहां जहां भी गड़बड़ियां हुई है सभी जगह पुलिस जांच और कार्यवाही करें।

इधर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज कहा कि NEET की परीक्षाएं रद्द नही की जायेंगी क्योंकि इससे लाखों विधार्थियो का भविष्य जुड़ा है लेकिन मामले जांच और इसके जरूरी सुधार के लिए एक हाई लेबल कमेटी का गठन किया जायेगा जिसके माध्यम से विधार्थियो को सुरक्षित और त्रुटि रहित वातावरण प्रदान किया जायेगा।

प्रेस कान्फ्रेस में शिक्षा मंत्री ने कहा NEET परीक्षा में शामिल विधार्थियो का भविष्य हमारी पहली प्राथमिकता हैं उससे हम कोई समझौता नहीं कर सकते, बिहार सरकार से हम बराबर संपर्क में है और पटना पुलिस घटना की तह तक जा रही है जल्द वह केंद्र को अपनी डिटेल रिपोर्ट देगी अन्य जगहों से भी सबूत जुटाए जा रहे है। उन्होंने कहा मैं विश्वास दिलाता हूं कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी उसमें यदि NTA के अधिकारियों की संलिप्तता पाई जाती है तो इनपर भी कार्यवाही होगी। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं की विश्वसनीयता और जीरो इरर के लिए हम जल्द नए नियम लाने वाले हैं। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता विधार्थियो को न्याय दिलाना है जिसके लिए सरकार किसी भी सुधार के लिए तैयार है।शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा लेकिन विपक्षी पार्टियां इस मामले में राजनीति न करें मामला लीगल भी है हम किसी भी गुनाहगार को छोड़ेंगे नहीं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!