बुडापेस्ट/ भारत के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचते हुए विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो के कंपटीशन में गोल्ड मैडल हासिल किया है उन्होंने 88.17 मीटर भाला फैंक कर वर्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो में गोल्ड पदक लेने वाले पहले भारतीय है। मेडल को प्राप्त करने के बाद उनका कहना है कि वह इससे और अच्छा परफोर्मेंस करने के लिए आशान्वित हैं।
भारत के गोल्ड मशीन नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो की विश्व चैंपियनशिप में यह करिश्मा कर दिखाया और 88.17 मीटर भाला फैंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 97.82 मीटर दूरी तय कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया जबकि चैक रिपब्लिक के याकूब वेदलेप ने ब्रांज मेडल जीता। एक बड़ी बात इस दौरान देखने को मिली जीत के बाद जब खिलाड़ियों का सयुक्त फोटो खींचा जा रहा था तो पाक के खिलाड़ी नदीम दूर खड़े रहे क्योंकि उनके पास उनके देश का झंडा नही थे तो नीरज ने उन्हें अपने पास बुलाया और दोनों का भारतीय फ्लेग के साथ फोटो लिया गया।
भारत के एथलेटिक्स 25 वर्षीय नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेन कहा जाता है उन्होंने एशियन गेम्स 2018 में गोल्ड, कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में गोल्ड, टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड, वर्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में सिल्वर मेडल, डायमंड लीग 2022 में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था अब 2023 में नीरज ने वर्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया और पहले भारतीय बनकर इतिहास रचा।
इस मौके पर भारत के एक नेशनल टीवी चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा वह आगे और अच्छा परफोर्मेंस करें उनका कहना था कि पहले थ्रो के बाद सोच रहा था अगला थ्रो और अच्छा करूंगा यह हर गेम के दौरान वह हमेशा सोचते है और खुद को इसके लिए मोटिवेट करता हूं।