हिमाचल पर पांच लुटेरे दानवों का कब्जा जिनका 9 नवम्बर को खात्मा करे… कहा मोदी ने, अक्षरधाम मंदिर के कार्यक्रम में की शिरकत
फ़तेहपुर– हिमाचल प्रदेश के फ़तेहपुर में एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि हिमाचल में पांच दानवों का खात्मा जरूरी है जिन्होंने यहां लूट मचा रखी है उनकी विदाई का समय आ गया हैं ।
मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में खनन, टेन्डर , ड्रग शराब और टाँसफ़र माफ़िया के रूप में पा़ँच माफ़िया सक्रिय है जो दानव बनकर लूट्पाट कर रहे है 9 नवम्बर को आपको अपने प्रान्त के रामसिंह पठानिया के बलिदान को याद रखकर सही जगह बटन दबाने की जरूरत है जिससे सही सरकार बनेगी और हिमाचल की तकदीर बदलेगी ।
मोदी ने कहा की कांग्रेस ज़ीरो टांरलेन्स की बड़ी बड़ी बाते करती है परन्तु उसके मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भ्रष्टाचार मामले में जमानत पर बाहर है । वही मोदी ने कांग्रेस को आढे़ हाथों लेते हुए कहा कि उनके नेता कहते है कि काश्मीर की आजादी की मांग सही है जो शर्मनाक है यह सीमा पर तैनात जवानों का और उनकी शहादत का घोर अपमान है ।
नरेंद्र मोदी इसके बाद गांधीनगर पहुंचे और अक्षरधाम मंदिर के रजत जयंती समारोह में उन्होंने शिरकत की इस दौरान भव्य सांसकृतिक कार्यक्रमो का आयोजन भी किया गया, इस मौके पर अक्षरधाम मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया था ।