नई दिल्ली- एन डी ए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार वैन्कैया नायडू ने आज देश के 13 वे उपराष्ट्रपति पद के लिये नामांकन पत्र दाखिल किया,खास बात है दो सेटो में भरे गये नामांकन के पहले सेट के प्रस्तावक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अनुमोदक केन्द्रीय ग्रहमन्त्री राजनाथसिंह थे। वही दूसरे सेट में केद्रीय मन्त्री अरूण जैटली और सुषमा स्वराज क्रमशः प्रस्तावक और अनुमोदक बने, इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अडवानी, मुरली मनोहर जोशी सहित एन डी ए घटक दल के नेता भी मौजूद रहे, इस अवसर पर मोदी ने कहा कि नायडू उपराष्ट्रपति पद के एक योग्य प्रत्याशी है और उनकी इस पद पर आरूण होने पर देश विकास पथ पर और तेजी से गतिशील होगा, वही वैन्कैया नायडू ने पार्टी को धन्यवाद देते हुए कहा भाजपा की बदोलत ही आज वे इस मुकाम पर पहुचे और सार्वजनिक जीवन में एक राजनेता के रूप मै वे आमजन की सैवा कर सके, इस दौरान वे कुछ भावुक भी हो गये ।
जैसा कि आगामी 5 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिये चुनाव होना है और 21 जुलाई नाम बापिसी की अन्तिम तारीख है। एक तरफ़ भारतीय जनता पार्टी ने रामनाथ कोविन्द को राष्ट्रपति का प्रत्याशी बनाकर दलितो को साधने का काम बखूबी अन्जाम दिया तो वैन्कैया नायडू को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित करके देश के दक्षिण इलाके को एक बडी सौगात दे दी है जो आगामी 5 राज्यो के होने वाले चुनाव में भाजपा के लिये सन्जीवनी बन सकती है।