-
बिहार चुनाव – फिर एनडीए की सरकार बनने की संभावना,
-
बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, महागठबंधन पिछड़ा
पटना – बिहार में अभी तक विधानसभा के जो रूझान सामने आये है उंसके मुताबिक इस राज्य में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने की पूरी पूरी संभावना बनती नजर आ रही है लेकिन खास बात है बीजेपी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है जो दिलचस्प पहलू हैं। जबकि उसके गठबंधन की प्रमुख पार्टी काफी पीछे छूट गई हैं।
बिहार में सभी 243 सीटों पर चुनाव हुआ था जिसकी आज मतगणना हो रही है फिलहाल जो समीकरण सामने आये है उससे स्पष्ट हैं कि आशा के प्रतिकूल फिलहाल तो महागंठबंधन की सरकार नही बन रही हैं कुल 243 सीटों में अभी तक जो रूझान सामने आये है उंसके अनुसार एनडीए को 131 सीटें मिल रही है, जिसमें बीजेपी को सबसे अधिक 73 सीटें ( +20) जेडीयू को 49 सीटें (- 22) और अन्य को 7 सीटें (+ 6) और महागठबंधन को अभी तक 103 सीटें मिलने का अनुमान है जिसमें आरजेडी को 65 सीटें (-15) कांग्रेस ( -7) और कम्युनिस्ट पार्टी माले को 11 और अन्य को 7 सीटें मिल रही हैं।
लेकिन आरजेडी प्रवक्ता मंनोज झा ने कहा है अभी पूरे आंकड़े सामने नही आये यह रूझान है हमारे कई प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर हो रही है और कई जगह हमारे उम्मीदवार मामूली अंतर से आगे पीछे हो रहे है उन्होंने कहा जब सारे नतीजे सामने आ जायेंगे तब स्थिति साफ होगी साथ ही उन्होंने संभावना जताई अंतिम समय में महागठबंधन को ही बहुमत मिलेगा और बिहार में वह सरकार बनायेगी।