मेरठ/ यूपी के मेरठ से रविवार को एनडीए गठबंधन ने चुनावी आगाज किया,इस पहली रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आज भ्रष्टाचार करने वाले बड़े बड़े सत्ताधारी जेल में है उन्हें जमानत भी नही मिल रही इन्होंने जो धन लूटा उसे हम गरीबों में बांट देंगे। इस मौके पर उन्होंने अपनी सरकार के 10 साल का रिपोर्ट कार्ड भी बताया।
मेरठ में हुई इस सभा को भारत रत्न किसान नेता चौधरी चरण सिंह के नाम पर गौरव सम्मान रैली का नाम दिया गया चुनाव की घोषणा के बाद एनडीए की यह पहली रैली थी। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह आरएलडी के नेता जयंत चौधरी अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल सभासपा के नेता ओपी राजभर, निषाद पार्टी के नेता संजय निषाद प्रमुख रूप से मोजूद थे। इस मौके पर सीएम योगी ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा मेरठ की यह धरती क्रांतिकारियो की धरती हैं जो न्याय करती है 2024 का चुनाव काफी महत्वपूर्ण है इससे देश की दिशा और दशा तय होने वाली है 10 साल के कार्यकाल में हमारी सरकार ने विकास के अनेक काम किए जिसका रिपोर्ट कार्ड आप सभी के सामने है आज तक जिनकी किसी ने भी पूछ परख नहीं की मोदी ने उनको पूछा, यहीं बजह है आज देश कह रहा है तीसरी बार मोदी सरकार, और इसीलिए लोग बीजेपी को 370 का आशीर्वाद दे रहे है।
पीएम मोदी ने कहा आज सभी भ्रष्ट सत्ताधारी जेल में है उनकी जमानत भी नही हो रही इसीलिए देश के बड़े बड़े नेताओं को कोर्ट के चक्कर लगाना पड़ रहे है भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही से कई लोग घबराए हुए है उन्होंने कहा इन बेईमानो ने जो धन लूटा है वह हमारी सरकार गरीबों में बांट देगी।
प्रधानमंत्री ने विपक्षी गठबंधन पर कहा यह समझते है इनके इस इंडी गठबंधन से हम डर जाएंगे लेकिन मैं बता दू हम घबराने वाले नही है क्योंकि ऐसा गठबंधन क्या देश का भला कर सकता है कांग्रेस ने देश का पैसा हड़प कर लिया उसने एक और पाप किया तामिलनाडू में कच्चाथीबू नाम के महाद्वीप को बेफालतू बताकर भारत से अलग करने का काम किया।
पीएम मोदी ने कहा कि हमने गरीब और महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं दी अब देश की 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का हमारा सपना हैं नमो ड्रोन दीदी योजना से गांवों और वहां की महिलाओं के भाग्य को बदलने जा रही है। हमने 10 करोड़ फर्जी लाभार्थियों को हटाने का काम किया यह मोदी की ही हिम्मत है पिछली सरकार जानते बूझते कुछ नही कर पाई। हमने पिछले 10 साल के कार्यकाल में गरीबों के जीवन में अंधेरे को दूर किया है जिससे महिला बहन बेटियों को सुविधा और सम्मान मिल रहा है और अब हम देश की जनता के विकास और उसकी सुविधा के लिए अगले 5 साल का रोड मैप तैयार कर रहे है।