चढ़ीगढ़/ हरियाणा में बीजेपी के चुनाव जीतकर पूर्ण बहुमत मिलने के बाद आज बुद्धवार को विधायक दल की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया। नायब सिंह सैनी के नाम का प्रस्ताव वरिष्ठ नेता और विधायक अनिल बिज और कृष्ण बेदी ने रखा था। इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव केंद्रीय ऑब्जर्वर के रूप में मौजूद रहे। नेता चुने जाने के बाद अमित शाह ने नायबसिंह सैनी को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उन्हें बधाई दी। स्पष्ट है कि विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नायब सिंह सैनी लगातार दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बनने जा रहे है गुरुवार को वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
पंचकुला में विधायक दल की बैठक के बाद नायब सिंह सैनी चंडीगढ़ स्थित राजभवन पहुंचे और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को विधायकों की सूची सौंपते हुए सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस अवसर पर केंद्रीय पर्यवेक्षक एवं गृह मंत्री अमित शाह सहित केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत,डॉ. मोहन यादव, हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडोली प्रमुख रूप से मौजूद रहे। राज्यपाल ने शपथ ग्रहण के आयोजन के लिए 17 अक्टूबर की तारीख तय की है यह कार्यक्रम पंचकूला में संपन्न होगा।