close
देशहरियाणा

नायब सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, 6 केबिनेट और 7 राज्यमंत्री भी बने,पीएम मोदी सहित एनडीए के कई नेता रहे मौजूद

Nayab Saini takes oath as Haryana CM
Nayab Saini takes oath as Haryana CM

पंचकूला/ नायब सिंह सैनी ने आज हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली उनके अलावा 6 केबिनेट मंत्री और 7 राज्यमंत्री पद पर भी विधायकों को शपथ दिलाई गई। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सभी को शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित एनडीए के कई नेता केंद्रीय मंत्री कई राज्यों के राज्यपाल मुख्यमंत्री और अन्य नेता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री पद पर नायब सिंह सैनी ने आज शपथ ग्रहण की वह हरियाणा राज्य के दुबारा मुख्यमंत्री बने है।उनके अलावा अनिल बिज, कृष्ण लाल पवार, राव नरबीर सिंह,महिपाल हांडा, विपुल गोयल, अरविंद कुमार शर्मा को राज्यपाल ने केबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई साथ ही गौरव गौतम को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और श्याम सिंह राणा रणवीर गंगवा, कृष्णकुमार बेदी, श्रीमती श्रुति चौधरी, कुमारी आरती सिंह राव,राजेश नागर को राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई।

शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्री अमित शाह नितिन गडकरी,राजनाथ सिंह,मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, टीडीपी नेता एवं मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू जेडीयू नेता लल्लन सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे, NCP नेता डिप्टी सीएम अजित पवार, भाजपा राज्यों के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डॉक्टर मोहन यादव, हेमंता विश्वा सरमा, प्रफुल्ल पटेल, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस,जगदीश देवड़ा सहित बीजेपी के संगठन के कई नेता प्रमुख रूप से मौजूद थे।

आज के इस शपथ ग्रहण समारोह के माध्यम से बीजेपी ने एनडीए की एकजुटता के साथ और उसकी ताकत दिखाने पर खास तवज्जों दी एक तरह से कॉन्ग्रेस और इंडिया गठबंधन के नेताओं को भी चेताया कि हरियाणा के बाद अब अगली बारी महाराष्ट्र और झारखंड की है और हरियाणा की तरह वहां भी बीजेपी और एनडीए अपनी जीत के झंडे गाड़ेगी।

खास बात है गत रोज जम्मू कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में भी कॉन्ग्रेस सहित इंडिया गठबंधन के कई प्रमुख नेता शामिल हुए थे। उन्होंने भी अपनी ताकत का इजहार करते हुए इसी तरह का संदेश देने का प्रयास किया था।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!