close
छत्तीसगढ़बीजापुर

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने ब्लास्ट कर सेना का वाहन उड़ाया, 8 जवान शहीद, एक ड्राइवर की भी मौत

Bijapur Naxal Attack
Bijapur Naxal Attack

बीजापुर / छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों को लेकर जा रहे वाहन को ब्लास्ट करके उड़ा दिया गया इस नक्सली हमले में दंतेवाड़ा DRG के 8 जवान शहीद हो गए उनके अलावा एक ड्राइवर की भी मौत हो गई है। यह ब्लास्ट इतना भीषण था की वाहन के परखच्चे उड़ गए।

बताया जाता है कि बीजापुर से ज्वाइंट ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन पूरा करके सोमवार को जब लौट रही थी तो दोपहर 2 बजे करीब बीजापुर मुख्यालय से 40 किलोमीटर पहले अंबेली गांव के पास नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया।

बस्तर रेंज के आईजी सुंदराजन पी ने बताया कि यह धमाका इतना तेज था कि सड़क पर 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया और वाहन के परखच्चे उड़ गए इस ब्लास्ट की भीषणता का यह आलम था कि वाहन के कई पार्ट 30 फीट दूर एक पेड़ पर 25 फीट की ऊँचाई पर मिले।

विस्फोट के दौरान गाड़ी कई फीट ऊपर उछली और गिरकर मलबे में तब्दील हो गई और जवानों के शव काफी क्षत – विक्षत हालत में मिले। जवानों की शहादत के बाद उनके हथियार और अन्य सामान को सुरक्षित रखा गया है घटना के बाद जेसीबी से रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया गया।

शहादत देने वाले DRG जवानों में हरीश कुमार, पाडरू पोयाम, सुदर्शन वेट्टी बुधराम कौरसा, बामन सोढ़ी, डूम्मा मड़कानी, सोमडू वेट्टी और सुबरनाथ यादव शामिल है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!