-
दंतेवाड़ा में नक्सली पुलिस के बीच मुठभेड़
-
नक्सली हमले में दो जवान शहीद एक घायल
जगदलपुर – छत्तीसगढ़ प्रांत के दंतेवाड़ा इलाके में आज पुलिस नक्सली मुठभेड़ में सीएएफ के दो जवान शहीद हो गये और एक जवान के घायल होने की खबर है।
यह घटना जगदलपुर जिले के दंतेवाड़ा क्षेत्र में हुई है जहां रोड ओपनिंग पार्टी पर नक्सलियों का हमला हुआ है|
दंतेवाड़ा से नारायणपुर के सड़क निर्माण की सुरक्षा में सीआरपीएफ और सीएएफ की टीमें गश्त पर निकली थी जब सीएएफ की 22 वी बटालियन की टुकड़ी के 30 -35 जवान गश्त कर रहे थे तभी ब्लास्ट हुआ उंसके तुरंत बाद नक्सलियों ने उनपर फायरिंग शुरू करदी जिसका जवानों ने भी फॉयरिंग करके जबाब दिया बाद में नक्सली जंगल मे भाग गये इस नक्सली हमले में 2 जवान शहीद हो गये ,शहीद जवानों में हेड कांस्टेबल उपेंद्र साहू और हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह शामिल है साथ ही एक जवान घायल हुआ है जिसे दंतेवाड़ा के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
बस्तर आईजी सुंदराजन पी के मुताबिक दंतेवाड़ा से नारायणपुर के बीच बनने वाली यह सड़क लंबे समय से निर्माणाधीन है घटना मारडूम थाना क्षेत्र में हुई जो दोनो फोर्स के कैम्पों के बीच का इलाका है जिसमें 4 जिलों की सीमा मिलती है और यह माओवादी प्रभावित इलाका है आई जी का कहना है कि यह सड़क बनने से नक्सलियों का प्रभाव क्षेत्र प्रभावित होगा इसलिए वे नही चाहते कि सड़क बने लेकिन हमारे जवानों के हौसले बुलंद है सड़क निर्माण जरूर जल्द पूरा होगा।