नारायणपुर/ छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के जंगली इलाके में पुलिस और सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई,जो अभी भी जारी है अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार इस मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए हैं जबकि सुरक्षा बल का एक जवान भी शहीद हो गया और दो जवान घायल भी हुए है जिन्हें एयर लिफ्ट कर उपचार के लिए रायपुर लाया जा रहा है। मारे गए नक्सलियों के पास से इंशास राइफल और अन्य हथियार सहित भारी मात्रा गोला बारूद और नक्सली सामग्री मिली है।
नक्सलियों से यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बोर्डर में स्थित नारायणपुर जिले के घोर नक्सली बाहुल्य क्षेत्र अबूझमाड़ के कुतुल इलाके में हुई है ख़बर मिलने पर इन माओवादियों को घेरने के ऑपरेशन में 900 की संख्या में पुलिस बल और एसटीएफ के जवान लगाए गए थे जो पिछले 4 दिन से नक्सलियों की खोजबीन कुतुल के जंगली क्षेत्र में कर रही थे। जब सुरक्षा बल के जवान आज अंदरूनी जंगली इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन के तहत आगे बड़ रहे थे तभी नक्सलियों से उनकी मुठभेड़ हो गई अचानक हमले से नक्सलियों में भगदड़ मच गई दोनों तरफ से हुई फायरिंग में अभी तक 8 नक्सली मारे जा चुके है उन सभी के शव बरामद हो गए है जिनकी तादाद बड़ भी सकती है जबकि कई के घायल होने की खबर है। पुलिस को इन नक्सलियों के पास से एक इशांस राइफल, 303 बोर की राइफल सहित अन्य हथियार गोला बारूद और नक्सली सामग्री बरामद हुई हैं।
सुरक्षा अधिकारियों को खबर मिली थी कि कुतुल, फरसबेड़ा और कोड़तमेटा में भारी संख्या में नक्सली इकट्ठा हुए है माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद वरिष्ठ प्रशासन ने बस्तर संभाग के जगदलपुर दंतेवाड़ा, कोंडागांव और कांकेर से डीआरजी एसटीएफ आईटीबीपी और पुलिस बल के करीब 1400 जवानों को इस नक्सली ऑपरेशन के लिए इन इलाकों और उनके जंगली क्षेत्रों तैनात किया था। और इसी दौरान कुतुल इलाके के जंगल में नक्सलियों की घेराबंदी के दौरान यह मुठभेड़ हो गई।
आज हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल का एक एसटीएफ का जवान भी शहीद हो गया है और दो जवान घायल हुए है जिन्हें एयर लिफ्ट कर इलाज के लिए रायपुर लाया गया हैं। फिलहाल सुरक्षा बलों और नक्सलियों में मुठभेड़ जारी हैं।