close
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षा बल की नक्सलियों से मुठभेड़, दो इनामी नक्सली लीडर सहित 29 माओवादी ढेर, 3 जवान घायल

naxal encounter
naxal encounter

कांकेर/ छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के टेकरीवाले जंगल में पुलिस और डीआरजी की सयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच हुए एनकाउंटर में 29 माओवादी ढेर हो गए, मरने वालों में 25 लाख का इनामी नक्सली कमांडर शंकर राव और 8 लाख की इनामी ललिता भी शामिल है । सुरक्षा बलों ने घटना स्थल से 5 एके 47 सहित अन्य हथियार भी बरामद किए हैं। इस मुठभेड़ में एक इंस्पेक्टर सहित 3 जवान भी घायल हुए है।

15 अप्रेल को पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि कांकेर जिले के छोटा बेठिया थान क्षेत्र के हाटापोला के जंगल में जंगल में भारी तादाद में नक्सली इकट्ठा हुए है, जिनकी सख्या 45 से 50 बताई जा रही थी जो किसी वारदात की मीटिंग के लिए एकत्रित हुए है। 16 अप्रेल को डीआरजी, बीएसएफ और पुलिस के करीब 300 जवान उन्हें घेरने के लिए कांकेर से रवाना हुए,इस दौरान नदी नाले पहाड़ टेकरी और अन्य दुर्गम रास्ते पार करके वे करीब दोपहर 1 बजे टेकरीवाले जंगली इलाके में पहुंचे और करीब 250 से 300 मीटर दूर पहुंचकर उन्होंने पहले नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया, उस समय मोजूद नक्सली भोजन के बाद एक जगह बैठे थे बताया बताया जाता है कुख्यात नक्सली कमांडर शंकर राव उनकी एक मीटिंग लेने वाला था इस दौरान डीवीसीएम लीडर ललिता माड़वी भी वहां मौजूद थी। टेकरीवाल जंगली ठिकाने को घेरने के बाद घेरा कम करते हुए करीब 2 बजे सुरक्षा बलों ने नक्सलियों पर चारों ओर से फायरिंग शुरू कर दी। चूकि नक्सलियों को भान नहीं था कि वह घिर चुके है एकाएक हमले के के बाद उन्होंने ने भी भगदड़ के बीच जबावी हमला किया।

करीब एक से डेढ़ घंटे तक यह मुठभेड़ चलती रही इसके कुछ समय बाद जब शांति छा गई तो सुरक्षा बलों ने जंगल में सर्चिंग शुरू की पहले उन्हें 3 शव मिले बाद में उनकी सख्या 11 हो गई और उसके बाद 18 शव और बरामद हुए इस तरह शाम साढ़े सात बजे तक सुरक्षा बलों को 29 शव मिले। बताया जाता है इस दौरान कुछ माओवादी भागने में भी सफल हो गए।

पुलिस शिनाख्ती में पता चला है कि मारे गए नक्सलियों में 25 लाख का इनामी नक्सली कमांडर शंकर राव (47 साल) और डीवीसीएम पद पर एक्टिव 8 लाख की इनामी नक्सली लीडर ललिता माड़वी (50 साल) भी इस एनकाउंटर में मारे गए है। शंकर राव एके 47 और ललिता एशांस राइफल रखती थी। इसके अलावा इस मुठभेड़ में एक अन्य इनामी नक्सली माधवी सहित 26 अन्य माओवादी ढेर कर दिए गए वादी

डीआईजी इंटेलीजेंस आलोक कुमार सिंह के मुताबिक इस मुठभेड़ में दो हार्डकोर इनामी नक्सली लीडर शंकर राव और ललिता माड़वी सहित 29 नक्सली मारे गए है उनके पास से पुलिस और सुरक्षा बलों ने 7 एके 47, लाईट मशीन गन सहित कई इशांस राइफल अन्य हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया है।उन्होंने बताया इस मुठभेड़ में बीएसएफ इंस्पेक्टर और 2 डीआरजी के जवान भी गोली लगने से घायल हो गए है उन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं और वह खतरे से बाहर है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!