close
  • नरोत्तम का कमलनाथ पर कटाक्ष

  • मुख्यमंत्री रहते आइसोलेशन में रहने वाले किसानों की चिंता छोड़े

भोपाल- बीजेपी नेता एवं पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गत रोज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को किसानों के हित में लिखी गई चिट्ठियों को लेकर उनपर तीखा कटाक्ष किया है।

डॉ मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते कमलनाथ ने किसानों की चिंता नही की अब उन्हें किसानों की याद आ रही है।बीजेपी नेता डॉ मिश्रा ने कहा कि सत्ता में रहते पूरे सबा साल कमलनाथ बल्लभ भवन में आइसोलेशन में रहे जबकि किसानों का 10 दिन में कर्जा माफ करने का उन्होंने वायदा करके सत्ता हथियाई थी और नोजवानों को रोजगार देने के नाम पर उनके वोट लिये लेकिन किया कुछ नही केवल झूठ बोला।

पूर्व मंत्री डॉ मिश्रा ने कमलनाथ पर सीधा हमला करते हुए कहा वे अपनी सरकार रहते ऐसा कोई काम तो करते जो आज एक नजीर बन जाता। लेकिन अब किसानों की चिंता करने का उन्हें कोई अधिकार नही बनाता मुख्यमंत्री और संरकार सब देखेगी।

Leave a Response

error: Content is protected !!