भोपाल / गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद बीजेपी मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में पूरी तैयारी के साथ उतरने की तैयारियों में जुट गई है हाईकमान ने अपनी समझी सोची रणनीति के तहत दो केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव को एमपी का प्रभारी और अश्विनी वैष्णव को सहप्रभारी बनाकर उन्हें कंधो पर बड़ी जिम्मेदारी पहले ही दे दी, और अब केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को चुनाव प्रबंध समिति का संयोजक बनाकर रही सही कसर भी पूरी कर दी। इस तरह प्रदेश में इन सेनापतियों के नेतृत्व में बीजेपी ने राजनीतिक बिसात बिछाना शुरू कर दी है और अब इस युद्ध को जीतने के लिए वह प्राणपण से जुटेगी लगता तो यही हैं।
एक बात है जो गृहमंत्री अमित शाह के ताबड़तोड़ दौरों से साफ होती नजर आ रही है वह यह कि मध्यप्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में बीजेपी स्थानीय किसी दिग्गज नेता को चेहरा बनाकर चुनाव में नही उतरेगी। वह उत्तर भारत के इन राज्यों में प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी को ही आगे रखकर चुनावी मैदान में उतरेगी। उसी हिसाब से वह इन प्रांतों ने सत्ता पर काबिज होने के लिए जमीनी तैयारियों में जुट गई हैं।
जहां तक मध्यप्रदेश का सवाल है यहां अभी बीजेपी ही सत्ता में है पिछले 4 टर्न के चुनाव में डेढ़ साल छोड़कर बीजेपी की यहां सरकार है और शुरूआती दौर छोड़कर शिवराज सिंह चौहान ही यहां के मुख्यमंत्री आज है। 11 जुलाई को अमित शाह ने भोपाल में बैठक ली और प्रभारियों का परिचय कराते हुए प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ता क्यों नाराज है ? यह सवाल सत्ता और संगठन से किया था सीधी तौर पर उन्होंने नेता और कार्यकर्ताओं की नाराजी को दूर करने की समझाइश प्रदेश नेतृत्व को दी थी साथ ही दो घंटे तक चुनावी तैयारियों और केंद्रीय योजनाओं का फीड बेक लेते हुए उनका प्रभाव और उन्हे जन जन तक पहुंचाने पर जोर दिया। साथ ही शाह ने यह भी स्पष्ट किया कि चुनावी अभियान प्रबंधन और अन्य मामलों में प्रभारी ही समन्वय करेंगे अब हरकमान ने इनके साथ नरेंद्र सिंह तोमर को भी चुनाव प्रबंध समिति का संयोजक बनाकर जोड़ दिया हैं।
चुनावी तैयारियों को लेकर शनिवार को भोपाल बीजेपी मुख्यालय पर प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव ने एक बैठक ली इस दौरान चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर भी विशेष रूप से मोजूद रहे बैठक में पूर्व तैयारियों का जायजा लेने के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा हुई इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा मुरलीधर राव हितानंद शर्मा भी मोजूद रहे।
बीजेपी नेतृत्व ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मध्यप्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें चुनाव प्रबंध समिति का संयोजक बनाया है श्री तोमर कुशल संगठक और कुशल रणनीतिकार है उन्हे केंद्रीय नेतृत्व का विश्वास भी हासिल है जबकि वह पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहने के साथ केबीनेट मंत्री भी रहे वही उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के साथ तालमेल रखते हुए मध्यप्रदेश में दो बार बीजेपी की सरकार बनबाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन किया था।
मप्र चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक बनने के बाद पहली बार भोपाल बीजेपी कार्यालय पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की चुनाव प्रबंधन की पार्टी ने उन्हें जिम्मेदारी दी है इसका निर्वाहन राज्य और जिला इकाई के साथ समन्वय कर किया जायेगा जिससे आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर जो कार्यक्रम होंगे वो परिणामदायक हो, और बीजेपी की बहुमत से सरकार बने।