नई दिल्ली- केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को सरकार ने केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार आज सोपे जाने के आदेश जारी किये है, जैसा कि शहरी विकास मन्त्री वैन्कैया नायडू ने आज ही एन डी ए के उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के रूप मै अपना नामांकन भरा है और उनके निश्चित जीतने की आशा भी भाजपा और घटक दल को है,इसी के चलते केन्द्रीय सरकार ने फ़िलहाल नरेन्द्र सिंह तोमर को केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री का अतरिक्त प्रभार दैने का निर्णय लिया है ।
नरेन्द्र सिंह को मिला शहरी विकास मंत्री का अतिरिक्त प्रभार

previous article
यू पी ए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।
next article