close
दिल्लीदेश

नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की ली शपथ, केबीनेट में 71 मंत्री शामिल , एनडीए घटक दलों के 11 सांसद भी मंत्री बने

Narendra Modi Takes Oath as PM
Narendra Modi Takes Oath as PM

नई दिल्ली/ नरेंद्र मोदी ने आज देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की,महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने है इस अवसर पर 71 सांसदों ने मंत्री पद की शपथ ली जिसमें से 30 ने केबिनेट मंत्री, 5 ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 36 सांसदों ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली। इस मंत्रीमंडल में एनडीए घटक दल के 11 सांसदों को भी मंत्री बनाया गया है।

मोदी केबीनेट में 30 केबिनेट 5 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, और 36 राज्यमंत्री बनाए गए है जिसमें 11 मंत्री एनडीए के घटक दल के है। जिसमें 27 पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से 10 अनुसूचित (एससी) वर्ग से 5 जनजाति (एसटी) वर्ग से और 5 अल्पसंख्यक वर्ग के मंत्री बनाएं गए है। इसमें से 43 मंत्री 3 बार या उससे अधिक बार संसद सदस्य रह चुके है जबकि 39 मंत्री पहले भी केंद्रीय मंत्री पद सम्हाल चुके है।

केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेने वालों में बीजेपी से राजनाथ सिंह अमित शाह नितिन गडकरी निर्मला सीतारमन जेपी नड्डा पीयूष गोयल शिवराज सिंह चौहान गजेंद्र सिंह शेखावत किरण रिजजू एस जयशंकर, अन्नपूर्णा देवी अश्विनी वैष्णव गिरिराज सिंह प्रहलाद जोशी ज्योतिरादित्य सिंधिया मनोहर लाल ठक्कर सर्वानद सोनोबाल, वीरेंद्र कुमार खटीक,राव इंद्रजीत भूपेंद्र सिंह जितेंद्र प्रसाद मनसुख मंडाविया, धर्मेंद्र प्रधान, जी किशन रेड्डी,हरदीप सिंह पुरी, रामनाथ नित्यानंद राय, सीआर पाटिल, जितिन प्रसाद, जुएल ओरांव, श्री पद येसो नायक, कृष्णपाल सिंह गुर्जर, पंकज चौधरी, दुर्गादास ऊईके,सावित्री ठाकुर.

जबकि एनडीए गठनबंधन में शामिल जेडीयू के ललन सिंह अपना दल की अनुप्रिया पटेल , आरएलडी के जयंत चौधरी हम के जीतमराम माझी एलजेपी (आरपी) के चिराग पासवान, टीडीपी के राम मोहन नायडू जेडीएस से के कुमारस्वामी, संजय सेठ, रामदास अठावले को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

नरेंद्र मोदी 18वी लोकसभा में तीसरी बार प्रधानमंत्री बने है इससे पहले 26 मई 2014 में और 30 मई 2019 में वह प्रधानमंत्री पद की शपथ ले चुके है। इससे पहले वह 7 अक्तूबर 2001, 22 दिसंबर 2002, 25 दिसंबर 2007 और 26 दिसंबर 2012 में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप ने शपथ ले चुके हैं l

शपथ ग्रहण समारोह ने विदेशी मेहमान भी मौजूद रहे जिसमें नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकुमार देहल,बंगला देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना,मालदीप के प्रेसीडेंट मोहम्मद मुरुजजू, श्रीलंका के प्रेसीडेंट रानिल विक्रमासिंघे, मारीशश के प्रधानमंत्री प्रवेंद्र जगन्नाथ, और चिली के वॉयस प्रेसीडेंट अहमद अफीफ प्रमुख थे। जबकि फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, शाहरुख खान विक्रांत मैसी और रिलायंस समूह के मुकेश अम्बानी भी समारोह में शामिल हुए।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!