close
दिल्लीदेश

एनडीए की पहली बैठक, 15 पार्टियों के 21 नेता शामिल, नरेंद्र मोदी एनडीए के नेता चुने गए, इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति ने लोकसभा भंग की।

NDA Meeting

नई दिल्ली/ एनडीए के घटक दलों की आज पहली बैठक हुई पीएम आवास पर धाम 4 बजे हुई बैठक में घटक दलों के नेताओं ने नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुना इस बैठक में 16 पार्टियों के 21 नेता शामिल हुए। उससे पहले नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलाने राष्ट्रपति भवन पहुंचे और पीएम पद से अपना इस्तीफा सौंपा उसे बाद राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए लोकसभा भंग कर दी।

राष्ट्रपति ने उन्हें 7 जून को शाम 5 से 7 बजे के बीच का समय दिया है जिसमें नरेंद्र मोदी सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। बीजेपी ने 7 जून को एनडीए संसदीय दल की बैठक बुलाई है जिसमें नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा उसके उपरांत वह राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें बीजेपी सहित घटक दलों के सांसदों का समर्थन पत्र सौंपेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

बताया जाता है बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा अमित शाह और राजनाथ सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह सभी एनडीए घटक दलों के नेताओं के साथ बैठकर वन टू वन चर्चा करे। जबकि आज हुई एनडीए की बैठक में मौजूद टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू और जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार सहित अन्य पार्टी नेताओं ने अपने समर्थन पत्र दे दिया है।

जैसा कि भाजपा अपने बलबूते सिर्फ 240 सीटें ही जीत सकी है इस तरह उसके पास 272 के बहुमत से 32 सीटें कम है जबकि एनडीए घटक दलों को कुल 292 सीटें आई है चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी 16 और नीतीश कुमार की जेडीयू 12 सीटें जीतकर आई है जो कुल 28 सीटें होती है यदि यह दोनों साथ नही होते तो बीजेपी और नरेंद्र मोदी की सरकार बनने में मुश्किल आ जाती। इससे पहले 2014 में बीजेपी अपने बलबूते 282 और 2019 में 303 सीटे जीतकर आई थी। इसके पास खुद का बहुमत होने से उन्हें सरकार बनाने में दोनों बार कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा था। न ही एनडीए घटक दलों को उन्होंने इतनी अहमियत ही दी थी।

सूत्रो के मुताबिक जानकारी मिली है कि तेलगु देशम पार्टी ( टीडीपी) ने सरकार में 6 मंत्री पद सहित स्पीकर का पद मांगा है। जबकि जनता दल यूनाइटेड ने तीन मंत्री पद मांगे है। इसके अलावा चिराग पासवान ने एक केबिनेट और एक स्वतंत्र प्रभार मंत्री पद मांगा है और जीतमराम मांझी ने एकमंत्री पद एकनाथ शिंदे ने एक केबिनेट और एक स्वतंत्र प्रभार मंत्री पद मांगा है जबकि जयंत चौधरी ने कहा कि हमें चुनाव से पहले ही मंत्री पद देने आश्वासन दिया गया था और अनुप्रिया पटेल भी एक मंत्री पद चाहती है।

एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा अमित शाह जबकि मोदी के बगल में दूसरी तरफ टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू और फिर जेडीयू नेता नीतीश कुमार बैठे थे। इसके अलावा एकनाथ शिंदे (SHS) एचडी कुमारस्वामी {जेडीएस), चिराग पासवान (एलजेपी RV) जयंत चौधरी (आरएलडी), जीतमराम मांझी (HAM), पवन कल्याण (जेएसपी), सुनील तटकरे (राकांपा), अनुप्रिया पटेल एडी (S), प्रफुल्ल पटेल एनसीपी, प्रमोद बोरो ( UPPAL), इंद्रा हैंग सुब्बा (एसकेएम) अतुल बोरा (एजीपी), सुदेश महतो (AJSU), राजीव रंजन सिंह और संजय झा जेडीयू के नेता मोजूद रहे।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!