close
दिल्लीदेश

नरेंद्र मोदी एनडीए संसदीय दल के नेता चुने गए, समर्थन पत्र के बाद राष्ट्रपति ने बुलाया, शपथ ग्रहण का दिया आमंत्रण, 9 जून को शपथ ग्रहण समारोह

Narendra modi at Rashtrapati Bhawan
Narendra modi at Rashtrapati Bhawan

नई दिल्ली/ एनडीए की बैठक में आज नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना लिया गया, इसके उपरांत एनडीए गठबंधन के नेता राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मिले और उन्होंने उन्हें अपना समर्थन पत्र सौंपा, राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण और सरकार के गठन का न्यौता दे दिया है । नरेंद्र मोदी 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद शपथ ग्रहण करेंगे। राष्ट्रपति भवन में इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई है।

आज एनडीए गठबंधन में शामिल दलों के नेता और सांसदों की बैठक का आयोजन किया गया,इस बैठक में नरेंद्र मोदी सहित टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार, एलजेपी (आरपी) नेता चिराग पासवान अपना दल की अनुप्रिया पटेल, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे, आरएलडी नेता जयंत चौधरी जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी अमित शाह राजनाथ सिंह नितिन गडकरी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित गठबंधन में शामिल नेता और सांसद मौजूद रहे। प्रारंभ में राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल के नेता चुनने का प्रस्ताव रखा जिसका अनुमोदन नितिन गडकरी ने किया इस दौरान मौजूद सभी सांसदों ने मेज थठथपाकर और ताली बजाकर अपनी अपनी सहमति प्रदान की और इस तरह नरेंद्र मोदी को एनडीए गठबंधन के संसदीय दल का नेता चुन लिया गया। इसके उपरांत गठबंधन में शामिल सभी नेता राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचे और नरेंद्र मोदी को संसदीय दल के नेता के रूप में चुनने का अपना समर्थन पत्र सौंपा।

इस अवसर पर टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू ने कहा हम मजबूती के साध एनडीए के साथ है और एनडीए के पास प्रचंड बहुमत है जबकि जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि वह फिर से देश के प्रधानमंत्री थे अब वह फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे है और उन्होंने देश की सेवा के अब फिर से लोगों की उनके साथ कई आकांक्षाएं जुड़ी हुई है जिसे वह अपने कार्यकाल में पूरा करेंगे। उन्होंने कहा इस चुनाव ने कुछ इधर उधर हो गया लेकिन अगली बार हर तरफ हमारी जीत होगी।

इस अवसर पर नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और विपक्ष को जबाव देते हुए कहा न हटे है न हटेंगे, झूठ फैलाने वाले विपक्ष को देश की जनता ने नकार दिया कांग्रेस इस बार खुद के पिछले तीन बार के जोड़ के आंकड़े को भी नही छू पाई इससे ज्यादा इस बार के चुनाव में हमारी पार्टी को सीटें मिली है उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा बड़ा शोर करते थे अब मुझे बताओ ईवीएम जिंदा है या मर गई उन्होंने कहा मुझे पता चला हैं कि कांग्रेस ने जो एक लाख देने की घोषणा की थी उनके दफ्तर पर लेने वाले पहुंच रहे है।

इसके उपरांत राष्ट्रपति के बुलावे पर नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने और अपने मंत्रिमंडल के गठन का आमंत्रण पत्र दिया। इसके उपरांत नरेंद्र मोदी ने मीडिया को यह जानकारी देते हुए बताया कि 9 जून की शाम शपथ ग्रहण समारोह का मैने सुझाव दिया है। उन्होंने कहा 18 वी लोकसभा का गठन काफी महत्वपूर्ण है 2014 और 2019 में एनडीए की सरकार ने कई काम किए उसी प्रतिबद्धता के साथ आगे हम उन्हें आगे बढ़ाएंगे ,पिछले कार्यकाल में एनडीए सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला और देश की अर्थ व्यवस्था विश्व में 5 वे स्थान पर पहुंची यह काफी बड़े कार्य रहे आगे हम देशवासियों की आशा और महात्वकांक्षाओ को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे हम अब और अधिक ऊर्जा और व्यापक विजन के साथ आगे बड़ेंगे। उन्होंने कहा विश्व में भारत की छवि विश्व बंधुत्व की है जिसका लाभ हमें मिलेगा।

इससे पूर्व एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के उपरांत नरेंद्र मोदी भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के निवास पर पहुंचे और उन्हें पूरी प्रक्रिया से अवगत कराते हुए उनका आशीर्वाद लिया मोदी इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद के आवास पर भी गए और उनसे मुलाकात की कोविंद ने मिठाई खिलाकर मोदी को बधाई दी।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!