-
प्रधानमंत्री मोदी से बात कर गदगद हुए सपनों का घर पाने वाले नरेंद्र और उनकी पत्नि अनीता…
ग्वालियर – मध्यप्रदेश के पौने दो लाख लोगों को केंद्रीय आवास योजना में मकान की चाबी सौंपने के दौरान जिन तीन जिले के हितग्राहियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधी बात की उनमें ग्वालियर जिले के भितरवार तहसील के भोरी गांव के नरेंद्र नामदेव और उनकी पत्नी अनीता नामदेव भी शामिल थे।
देश के प्रधानमंत्री से ऑन लाइन सीधी बात करने को दौरान वे गदगद ही नही हुए बल्कि बड़ी बेबाकी से उन्होंने उनसे बातचीत भी की और यह खुशी हो भी क्यों ना प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उन्हें उनके सपनों का घर जो मिला है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उन्हें ग्रह प्रवेश करा कर उन्हें उनके सपने की घर की चाबी जो सौंपी |
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना से लाभान्वित होने वाले नरेंद्र नामदेव और उनकी पत्नी अनीता से बडी आत्मीयता और अपने पन से बातचीत की जिससे नरेंद्र नामदेव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर बेहद खुश हुए घर मिलने के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री से संवाद करने पर उनकी पत्नी अनीता की खुशी तो देखते ही बनती थी अनीता और उनके पति नरेंद्र नामदेव ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि देश के प्रधानमंत्री से हमने चर्चा की उन्होंने हमारी परेशानियों के बारे में जाना इस दौरान अनीता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके घर चाय नाश्ते पर आने का आग्रह भी किया….. ।
जिला पंचायत सीईओ शुभम वर्मा ने कहा समृद्ध आवास योजना के तहत लाभ पाने वाले इन पति-पत्नी को 19 शासकीय योजनाओं का लाभ दिया जाएगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिले के अधिकारियों की भी प्रशंसा की है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों से वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे…..।