संपत्तिकर वसूली टारगेट को पूरा करने में जुटे ग्वालियर नगर निगम अमले ने जीवाजी विश्व विद्यालय को 37 करोड़ रुपये बकाया राशि का नोटिस भेजा है। .. खास बात है कि ये संपत्तिकर 1997 से बकाया दर्शाया गया है और इसे 15 दिनों के अंदर जमा करने के लिए निर्देशित किया गया है। … उधर संपत्तिकर का नोटिस पहुँचने के बाद से ही इसका जवाब देने के लिए विश्व विद्यालय में मंथन चल रहा है जेयू प्रबंधन का कहना है कि विश्व विद्यालय सरकारी संपत्ति है इस लिहाज से उनपर संपत्तिकर बनता ही नहीं है और इससे पहले कभी दिया भी नहीं है। … उधर निगम अफसरों का कहना है कि विश्व विद्यालय सेमि गवर्मेंट बॉडी है इसलिए टेक्स देना होगा। … मामले को लेकर जेयू के रजिस्ट्रार प्रोफ़ेसर आनंद मिश्रा का कहना है कि वे इस मामले में नगर निगम आयुक्त से अपनी आपत्ति दर्ज कराएँगे। … और फिर उनके जवाब के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। … लेकिन नगर निगम के इस नोटिस के बाद से जेयू में हलचल जरूर मच गई है
जेयू को नगर निगम ने दिया 37 करोड़ बकाया संपत्तिकर का नोटिस
previous article