close
ग्वालियर

जेयू को नगर निगम ने दिया 37 करोड़ बकाया संपत्तिकर का नोटिस

Principal Civil Court

संपत्तिकर वसूली टारगेट को पूरा करने में जुटे ग्वालियर नगर निगम अमले ने जीवाजी विश्व विद्यालय को 37 करोड़ रुपये बकाया राशि का नोटिस भेजा है। .. खास बात है कि ये संपत्तिकर 1997 से बकाया दर्शाया गया है और इसे 15  दिनों के अंदर जमा करने के लिए निर्देशित किया गया है। … उधर संपत्तिकर का नोटिस पहुँचने के बाद से ही इसका जवाब देने के लिए विश्व विद्यालय में मंथन चल रहा है जेयू प्रबंधन का कहना है कि विश्व विद्यालय सरकारी संपत्ति है इस लिहाज से उनपर संपत्तिकर बनता ही नहीं है और इससे पहले कभी दिया भी नहीं है। … उधर निगम अफसरों का कहना है कि विश्व विद्यालय सेमि गवर्मेंट बॉडी है इसलिए टेक्स देना होगा। … मामले को लेकर जेयू के रजिस्ट्रार प्रोफ़ेसर आनंद मिश्रा का कहना है कि वे इस मामले में नगर निगम आयुक्त से अपनी आपत्ति दर्ज कराएँगे। … और फिर उनके जवाब के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। … लेकिन नगर निगम के इस नोटिस के बाद से जेयू में हलचल जरूर मच गई है

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!