close
चेन्नई

चैन्नई के पास रेल हादसा, मैसूर दरभंगा एक्सप्रेस डिरेल होकर मालगाड़ी से टकराई, 19 लोग घायल, चैन्नई से 41 किमी दूर हुआ हादसा

Mysore-Darbhanga Express
Mysore-Darbhanga Express

चैन्नई / तामिलनाडू में शुक्रवार रात करीब 9 बजे मैसूर -दरभंगा एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जब यह ट्रेन केवराईपेट्टई रेल्वे स्टेशन के पास पहुंची तभी ट्रेन में तेज झटका लगा और यह डिरेल होकर लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई घटना के बाद ट्रेन के यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इस हादसे में 19 यात्रियों के घायल होने की खबर है जबकि घटना स्थल से चैन्नई की दूरी सिर्फ 41 किलोमीटर की है।

दक्षिण रेल्वे के अनुसार यह रेल हादसा रात 8.30 बजे हुआ जिसमें 19 यात्री घायल हुए हैं और किसी के हताहत होने की कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है घायल लोगों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है। साथ ही चैनई से रिलीफ बेन और रेस्क्यू टीम ने घटना स्थल पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ राहत एवं बचाव कार्य जारी है ।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बागमती एक्सप्रेस की उस समय 75 केएमपीएच की स्पीड थी लेकिन रेल प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है जबकि इस एक्सप्रेस ट्रेन ने 8.27 बजे पौन्नेरी रेल स्टेशन क्रास किया था और लोको पायलट के अनुसार उसके बाद रेल में जोर का झटका लगा उसके बाद ट्रेन मेन लाइन छोड़कर लूप लाइन में चली गई और आगे उसी ट्रैक पर खड़ी एक मालगाड़ी से जा टकराई। इसके बाद ट्रेन में अफरा तफरी फेल गई चीख पुकार के बीच भागते लोग अपने अपने लोगों को खोजते नजर आ रहे थे।

इंडियन रेल्वे के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रसार) दिलीप कुमार ने कहा है कि 95 फीसदी से ज्यादा लोग सुरक्षित है और सभी का रेस्क्यू कर लिया गया है हमें अभी तक किसी मृत्यु या गंभीर घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है।

इस रेल दुर्घटना के बाद इस तरफ की तीन ट्रेनों के रूट बदले गए है जिसमें तिरूचिलापल्ली -हावड़ा एक्सप्रेस ,एर्नाकुलम -टाटानगर एक्स्प्रेस और काकीनाडा – धनवाद एक्सप्रेस शामिल है। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!