मेरी आवाज दबाने के साथ मेरे एनकाउन्टर की साजिश रची जा रही हैं… कहा तोगड़िया ने
अहमदाबाद – विश्व हिन्दू परिषद के नेता डाँ. प्रवीण तोगड़िया ने आज मीडिया के सामने कहा कि मेरी आवाज दबाने के साथ मेरा एनकाउन्टर करने की साजिश रची जा रही है तोगड़िया ने कहा कि सेन्ट्रल आई बी राजनैतिक दबाव के चलते मेरे पीछे पडी हैं। इस दौरान अपनी बात करते करते तोगड़िया की आँखों से एकाएक आँसू गिरने लगे।
तोगड़िया ने कहा कि वे हिन्दुओं की एकता का प्रयास करते रहे हैं और करते रहेंगे, लेकिन कुछ समय से मेरी आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा हैं परसों में एक कार्यक्रम के बाद जब कार्यालय पहुंचा तो एक व्यक्ति ने मुझे बताया कि मेरा एनकाउन्टर किया जाने वाला हैं मेने विश्वास नही किया बाद में एक फ़ोन आया तब मेने सोचा कि कोई दुर्घटना होती है तो देश में स्थिति बिगड़ जायेगी। मुझे जानकारी मिली कि राजस्थान पुलिस गुजरात पुलिस के साथ एक गैर जमानती वारंट मामले को लेकर आ रही हैं। उनके मुताबिक पिछले 10 साल पहले के मामले में सीबीआई उन्हें परेशान कर रही हैं। तोगड़िया ने बताया कि वे रात ढाई बजे कार्यालय से बाहर निकले, इस बीच उन्होंने राजस्थान की मुख्यमंत्री और ग्रहमंत्री से सम्पर्क किया तो मालूम हुआ कि उन्हें इसकी जानकारी नही हैं। बाद में आँटो से जाते समय मेरी तबियत बिगड़ी और में कब और कोनसे अस्पताल में पहुँच गया मुझे नही मालूम।
विहिप नेता तोगड़िया ने कहा कि में कोर्ट का सम्मान करता हूं में खुद कोर्ट में समर्पण करता। मेरे पास कोई सम्पत्ति नही हैं सिर्फ़ भगवान देव, किताबें और यह पहने कपड़े मेरी सम्पत्ति हैं में कोई अपराधी नही हूँ यह कहते कहते तोगड़िया एकाएक भावुक हो गये और रोने लगे।उन्होंने कहा मेरा जीवन रहे या ना रहे वे राम मंदिर, गोहत्या के खिलाफ कानून बनाने और अच्छे स्वास्थ्य के लिये अकेला लड़ता रहूंगा।
तोगड़िया ने कहा कि उन्हें राजस्थान और गुजरात की पुलिस से कोई शिकायत नही हैं लेकिन सेन्ट्रल आई.बी. किसी राजनैतिक दबाव में नही आये बल्कि कानून का पालन करे उन्हें न्यायालय में पूरा विश्वास हैं। उनकी आवाज दबाने और उनके एनकाउन्टर के पीछे कोन हैं? इस सबाल पर उन्होने कहा कि समय आने पर वे जल्द तथ्यों और सबूतों के साथ इसका खुलासा करेंगे।