close
महाराष्ट्रमुंबई

महाविकास आघाड़ी में सीट शेयरिंग हुई, कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और NCP (SP) 85 -85- 85 सीटों पर लड़ेंगी चुनाव, शेष पर अन्य पार्टियां लड़ेंगी चुनाव

MVA Allies Press Conference
MVA Allies Press Conference

मुंबई/ महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी में शामिल प्रमुख दल कांग्रेस शिवसेना उद्धव और शरद पवार की NCP तीनों 85 -85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी बाकी बची 33 सीटों पर गठबंधन में शामिल 3 पार्टियां और अन्य सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे। इसी के साथ शिवसेना UBT ने अपने हिस्से की 65 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी हैं।

महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीट है लगातार बैठकों के दौर और काफी उठा पटक के बाद बुद्धवार को महाविकास आघाड़ी के कुनबे ने अपनी सीट शेयरिंग का खुलासा किया। मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले और शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने बताया कि हमारे प्रमुख तीनों दलों में सीट शेयरिंग का कार्य पूर्ण हो गया है और 288 में से 270 सीटों पर बात बन गई है महाराष्ट्र में कांग्रेस 85, शिवसेना (UBT) 85 और NCP ( SP) 85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। बाकी 33 सीटों में हमारे साथ शामिल तीन राजनीतिक दल और I.N.D.I.A. ब्लॉक में शामिल समाजवादी पार्टी माकपा और एसडब्ल्यूपी चुनाव लड़ेंगे। संजय राउत ने कहा कि अब सीट को लेकर आगे कोई बैठक नहीं होगी। जबकि इनमें किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी फिलहाल दोनों नेताओं ने उसका खुलासा नहीं किया।

इसी के साथ आज शिवसेना UBT ने अपने 65 उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है जिसमें मुम्बई की वरली सीट से आदित्य ठाकरे को प्रत्याशी बनाया गया है इसके अलावा सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ कोपरी पाचक खाड़ी से केदार दिघे को टिकट दिया गया है और शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर के खिलाफ सावंतवाड़ी से पूर्व विधायक राजन तेली चुनाव लड़ेंगे और केबीनेट मंत्री अब्दुल सत्तार के खिलाफ सिल्लोड से सुरेश बनकर को टिकट दिया गया है।

शिवसेना UBT की घोषित सूची में 3 महिलाओं को भी प्रत्याशी बनाया है। इसके साथ ही 5 सीटों पर SC और 3 सीटों पर ST कैंडीडेट खड़े किए गए है। फिलहाल शिवसेना उद्धव गुट ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है जबकि कांग्रेस और NCP की सूची अभी आना बाकी है।

खास बात है मुंबई की दहिसर सीट शिवसेना उद्धव गुट के हिस्से में आई है लेकिन फिलहाल इस सीट को होल्ड पर रखा गया है उसका कारण में बताया जाता है उद्धव ठाकरे इस सीट से अभिषेक घोसालकर की पत्नी तेजस्विनी को टिकट देना चाहते है लेकिन यहां से अभिषेक के पिता पूर्व विधायक विनोद घोषालकर भी टिकट मांग रहे हैं दरअसल गत 8 फरवरी 2024 की रात उद्धव गुट के नेता पूर्व पार्षद अभिषेक घोषालकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उस समय वह फेसबुक लाईव थे, उसके बाद उन्हें मारने वाले आरोपी मॉरिस नरोन्हा ने भी 4 गोलियां खुद को मारकर सुसाइड कर लिया था।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!